वाराणसी (ब्यूरो)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैंअभी तक पैथालाजी में केवल यूरीन ब्लेडर की पथरी का ही आपरेशन होता था, क्योंकि केवल सिस्टोस्कोप ही यहां उपलब्ध हैअब यूरेटर (पेशाब की नली) व किडनी की पथरी का आपरेशन करने की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगीइसके लिए यूरेटरस्कोप मंगाने की तैयारी शुरू हो गई हैप्रस्ताव शासन को भेज दिया गया हैइसके साथ ही नेफ्रोस्कोप भी मंगाई जाएगी

यूरेटरस्कोप न होने यूरेटर की पथरी के रोगियों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता हैहरहुआ के सुनील गुप्ता व बड़ागांव के विकास दीनदयाल अस्पताल पहुंचे तो जांच के बाद पता चला कि उनके यूरेटर में पथरी है, लेकिन सुविधा न होने से उन्हें हायर सेंटर के लिए डाक्टरों ने रेफर कर दियाप्रतिदिन तीन-चार ऐसे रोगी पहुंच रहे हैं, जिन्हें रेफर करना पड़ रहा हैजबकि यूरेटरस्कोप के अलावा सारी सुविधाएं हैंयूरेटरस्कोप मिल जाने से पूर्वांचल के रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अबतक यह सुविधा न होने से रोजाना करीब 50 से अधिक मरीजों को वापिस करना पड़ जाता है

धीरे-धीरे व्यवस्था और अच्छी की जा रही हैयूरेटरस्कोप व नेफ्रोस्कोप के लिए प्रस्ताव भेजा गया हैउम्मीद है कि शीघ्र ही ये दोनों उपकरण सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक को मिल जाएंगेइससे रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी

-डादिग्विजय ङ्क्षसह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंदीनदयाल उपाध्याय अस्पताल