वाराणसी (ब्यूरो)। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा में नावों का संचालन बंद कर दिया गया हैअगले कुछ दिनों तक सिर्फ क्रूज ही चल सकेंगीजल पुलिस ने गश्त बढ़ा दी हैबाढ़ के चलते घाटों पर जगह सीमित हो गई हैइसे देखते हुए स्नानार्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैंजल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी हैपानी में बहाव भी तेज हैइसके चलते नावों का संचालन खतरनाक हैइससे देखते हुए सोमवार को नावों के संचालन पर रोक लगा दी गईछोटी नावों पर पहले से ही रोक हैवहीं गंगा में गश्त बढ़ा दी गई हैजल पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैंबाढ़ की वजह से घाटों का संपर्क टूट गया हैस्नान करने के लिए घाटों पर जगह काफी कम हो गई हैंइसे देखते हुए स्नानार्थियों को सुरक्षित स्नान के लिए बैरिकेङ्क्षडग की गई हैस्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया हैगंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा कि कुछ दिनों में नदी किनारे के निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ जाएंगेजल पुलिस व एनडीआरएफ ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव की तैयारी तेज कर दी है