गाजीपुर: शादी के एक सप्ताह बाद प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी बुआ का लड़का (भाई) बनकर ओडराई गांव में पहुंच गया। शक होने पर ससुरालीजन ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ा रहा। प्रेमी शादी की जिद पर अड़ा रहा। पति ने प्रेमी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
चार मार्च को शादी
ओडराई गांव निवासी युवक की शादी बीते चार मार्च को चंदौली जनपद के बबुरी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई। शादी के एक सप्ताह बाद कार्ड पर छपे पते से उसका सिरफिरा प्रेमी अजीत जायसवाल सोमवार की रात गांव पहुंच गया.
मिठाई लेकर पहुंचा
सिरफिरे आशिक ने कई बार प्रेमिका को फोन मिलाया। रिसीव नहीं होने पर उसके कमरे के रोशनदान से झांकने लगा। यह देखकर पति ने शोर मचाया तो वह भाग निकला। भागते समय युवक की मां ने देख लिया था। जल्दबाजी में प्रेमी की चप्पल भी छूट गई। रातभर गांव में घूमते हुए दूसरे दिन मंगलवार दोपहर वह हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर प्रेमिका के घर उसका भाई बनकर पहुंच गया। लोकलाज के डर से नवविवाहिता ने भी उसे अपनी बुआ का बेटा बताया, लेकिन रात में भागते वक्त उसे देखकर सास ने उसकी गाड़ी को पहचानते हुए घर में आने से रोक दिया.
शादी की जिद
मामला बिगडऩे पर आशिक ने उसे प्रेमिका बताते हुए उससे शादी की जिद करने लगा। ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नवविवाहिता से शादी की जिद पर अड़ा था। शादी न करने पर पति को जान से मारने की धमकी भी दी। युवक के गांव चंदौली से उसके माता-पिता, भाई व मामा और विवाहिता के माता-पिता भी ओडराई गांव पहुंचे। युवती की मां ने भी प्रेमी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना.
जमकर हुई पिटाई
नवविवाहिता को बुलाकर पूछा गया तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। ग्रामीण आग बबूला हो गए तथा युवक की पिटाई करने लगे। हालांकि कुछ लोगों ने रोक दिया। गांव के अशोक यादव ने उसे थाना पहुंचा दिया। एसओ राजेश बहादुर सिंह ने डांट-फटकार लगाते हुए ऐसी हरकत दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी। पति ने आशिक अजीत जायसवाल के खिलाफ तहरीर दी है.