गाजीपुर: शादी के एक सप्ताह बाद प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी बुआ का लड़का (भाई) बनकर ओडराई गांव में पहुंच गयाशक होने पर ससुरालीजन ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ा रहाप्रेमी शादी की जिद पर अड़ा रहापति ने प्रेमी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है

चार मार्च को शादी

ओडराई गांव निवासी युवक की शादी बीते चार मार्च को चंदौली जनपद के बबुरी क्षेत्र के एक गांव में हुई थीशादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गईशादी के एक सप्ताह बाद कार्ड पर छपे पते से उसका सिरफिरा प्रेमी अजीत जायसवाल सोमवार की रात गांव पहुंच गया.

मिठाई लेकर पहुंचा

सिरफिरे आशिक ने कई बार प्रेमिका को फोन मिलायारिसीव नहीं होने पर उसके कमरे के रोशनदान से झांकने लगायह देखकर पति ने शोर मचाया तो वह भाग निकलाभागते समय युवक की मां ने देख लिया थाजल्दबाजी में प्रेमी की चप्पल भी छूट गईरातभर गांव में घूमते हुए दूसरे दिन मंगलवार दोपहर वह हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर प्रेमिका के घर उसका भाई बनकर पहुंच गयालोकलाज के डर से नवविवाहिता ने भी उसे अपनी बुआ का बेटा बताया, लेकिन रात में भागते वक्त उसे देखकर सास ने उसकी गाड़ी को पहचानते हुए घर में आने से रोक दिया.

शादी की जिद

मामला बिगडऩे पर आशिक ने उसे प्रेमिका बताते हुए उससे शादी की जिद करने लगाग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नवविवाहिता से शादी की जिद पर अड़ा थाशादी न करने पर पति को जान से मारने की धमकी भी दीयुवक के गांव चंदौली से उसके माता-पिता, भाई व मामा और विवाहिता के माता-पिता भी ओडराई गांव पहुंचेयुवती की मां ने भी प्रेमी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना.

जमकर हुई पिटाई

नवविवाहिता को बुलाकर पूछा गया तो उसने शादी से इन्कार कर दियाग्रामीण आग बबूला हो गए तथा युवक की पिटाई करने लगेहालांकि कुछ लोगों ने रोक दियागांव के अशोक यादव ने उसे थाना पहुंचा दियाएसओ राजेश बहादुर सिंह ने डांट-फटकार लगाते हुए ऐसी हरकत दोबारा नहीं करने की चेतावनी दीपति ने आशिक अजीत जायसवाल के खिलाफ तहरीर दी है.