वाराणसी (ब्यूरो)। बाइक सवारों के अपराध से आजिज पुलिस ने शनिवार रात के बाद रविवार को भी जनपद में जबरदस्त चेङ्क्षकग अभियान चलाया। चेकिंग में थानेदार, चौकी प्रभारी भारी फोर्स के साथ तिराहे-चौराहों पर जमे रहे। कई स्थानों पर डसीपी, एडीसीपी, एसीपी भी अपनी टीम के साथ वाहनों की चेङ्क्षकग कराए। पुलिस के इस रुख की चर्चा आम जनमानस में देखने को मिली। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर रविवार को लालपुर पांडेयपुर में चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी फोर्स के साथ चेेङ्क्षकग कराए। एसीपी विदुष सक्सेना वरुणा पुल, अर्दली बाजार, छावनी आदि क्षेत्र में चेङ्क्षकग कराए। पुलिस अधिकार व्यापारियों व आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते रहे। अभियान के तहत पुलिस गलियों तक में जा पहुंची। सड़कों व गलियों में शराब पीने वालों व बाजार में घूमने वाले मनचलों, बिना नंबर की गाडिय़ों, अतिक्रमण करने वालों व दो पहिया वाहनों से स्टंट करने वालों की चेङ्क्षकग कर कर कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नियमित चेङ्क्षकग अभियान चलता रहेगा।
---------
नंबर गेम
-129 सड़क पर शराब सेवन करने वालों पर कार्रवाई।
-41 मनचले युवकों पर कार्रवाई।
-11 स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई।
-824 गाडिय़ां सीज की गईं।
-309 अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई।
-------------
पुलिस कमिश्नर ने परखी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। चौथे सोमवार को होने वाली दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा व सुरक्षा पर पुलिस अधिकारियों एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी सुरक्षा ममता रानी चौधरी से जानकारी हासिल की। दर्शनार्थियों के लिए लगाई बैरिकेङ्क्षडग की स्थिति को देखा। इस दौरान यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की। पैदल गश्त के दौरान पुलिस कमिश्नर ने व्यापारियों व नागरिकों से संवाद किया। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।