वाराणसी (ब्यूरो)। मानसूनी बरसात जारी हैशॉपिंग मॉल्स में भी मानसून ऑफर की दस्तक हो चुकी हैऑफलाइन में भीड़ हैऑनलाइन में भी लुभावने ऑफर आ रहे हैंऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के साथ ही इससे जुड़े फ्र ॉड के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा हैकई बार ऐसा देखा गया है कि कस्टमर ने सामान कुछ मंगाया, लेकिन डिलीवरी किसी और चीज की हो गईकई बार लोगों को खाली बॉक्स या रद्दी, पत्थर, आलू जैसी चीजें भी मिली हैंज्यादा ऑफर के चक्कर में फंसकर हम अपना ही नुकसान करा लेते हैंदरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग की कुछ वेबसाइट ओरिजनल शॉपिंग की वेबसाइट से मिलती जुलती होती हैं, जिसमें स्पेलिंग का माइनर सा डिफरेंस होता है, जिसे ठीक से न पढऩे पर हमारे साथ फ्रॉड की घटनाएं हो जाती हैंवाराणसी में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैंशॉपिंग करने वालों के साथ ई कामर्स की फेक साइट्स के कारण धोखाधड़ी हो रही हैआइए जानते हैं इससे कैसे बचें

क्या है ई-कॉमर्स कंपनी की धोखाधड़ी

साइबर थाने में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के 20 से ज्यादा मामले आ चुके हैंआए दिन फोन यूज करते समय हमें सीजन के कई ढेरों ऑफर मिल जाते हैंया तो वह किसी रियल कंपनी की मिलती-जुलती साइट होती है या फिर कोई ऐसी वेबसाइट होती है जो आपको ज्यादा ऑफर दे रही होती हैज्यादा लालच में हम फेक वेबसाइट्स के जाल में फंसकर उन्हें अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की पर्सनल डिटेल शेयर कर देते हैंइससे हमारे अकाउंट से पैसा गायब हो जाता हैसाथ ही कई बार ऐसा होता है कि ली हुई चीज की पेमेंट हम कर देते हैं और हमें हमारा प्रोडक्ट रिसीव नहीं होता है

केस 1

चांदपुर में रहने वाली नीलम ने एक ओरिजनल ब्रांड की मिलती-जुलती वेबसाइट से ज्यादा ऑफर के चक्कर में फ्रिज ऑर्डर किया, जिसकी पेमेंट उसने वेबसाइट से ही कर दी थीडिलीवरी होने की डेट भी निकल चुकी थीकई दिन बीत जाने के बाद भी जब उसके द्वारा मंगाया गया 20 हजार का फ्रिज नहीं आया तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई

केस-2

सीजन का ऑफर दिखाती हुई एक वेबसाइट से जब नितिन ने अपने घर के लिए 55 हजार का सामान आर्डर किया, तो उसके अकाउंट से एक लाख रुपए गायब हो गएऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने वेबसाइट द्वारा मांगा गया ओटीपी दर्ज कर दिया थानितिन ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई

इन बातों का रखें ध्यान

-ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जानी-मानी ई-कॉमर्स साइट से ही सामान खरीदेंअगर पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग करें तो कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें

-जब भी किसी वेबसाइट से कुछ ऑर्डर करें तो स्पेलिंग जरूर चेक करेंएक माइनर सी गलती भी आपके अकाउंट से लाखों रुपये गायब करवा सकती है

-जब भी कभी नई वेबसाइट से कुछ आर्डर कर भी रहे हैं तो उसमें अपना ओटीपी न एंटर करें

-अगर आपके साथ ऐसी घटना हो जाती है तो तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराएं, नहीं तो आपके अकाउंट से सारे पैसे भी गायब हो सकते हैंहमेशा ओरिजनल एप से ही शॉपिंग करें

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आप किसी फेक वेबसाइट से शॉपिंग तो नहीं कर रहे हैंऐसे मामले आजकल बढ़ रहे हैं

-सरवणन टी., एडीसीपी, साइबर क्राइम

इन वेबसाइट से रहें सावधान

द्धह्लह्लश्च://ड्डड्डद्भद्गद्ग1द्बद्मड्डद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ.शह्म्द्द

क्चड्डठ्ठद्मशद्घद्घ्रद्वद्गह्म्द्बष्ड्ड.ष्शद्व

क्कड्ड4श्चड्डद्य.ष्शद्व.ह्यद्गष्ह्वह्म्द्ग-ह्यद्बह्लद्ग.ष्शद्व

ङ्खड्डढ्ढद्वड्डह्म्ह्ल.ष्शद्व

हृद्गह्लद्घद्यद्ब3-ह्यह्वश्चश्चशह्म्ह्ल.ठ्ठद्ग

साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल करें यह काम

7839856954-हेल्पलाइन साइबर सेल वाराणसी पर घटना की जानकारी दें

1930- साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर केंद्रीय गृह मंत्रालय का है इस पर भी जानकारी दे सकते हैं

एनसीसीपीआर-नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट कर सकते हैं

-अपने बैंक से संपर्क करके बैंक अकाउंट से होने वाले लेन-देन बंद कर दें

  • स्थानीय साइबर क्राइम थाने पर पहुंचकर शिकायत कर सकते हैं