वाराणसी (ब्यूरो)। वैसे तो लोगों में सोने के प्रति दीवानगी जगजाहिर है। पर ऑफ सीजन में सराफा मार्केट के 'अच्छे दिनÓ बनाए रखने के लिए ज्वेलरी शॉप ऑनर्स की ओर से दिए जा रहे ऑफर कस्टमर्स को लुभा रहे हैं। गोल्ड और सिल्वर अपने ऑल टाइम हाई प्राइज पर बिक रहे हैं, लेकिन ऑफर्स के चलते वाराणसी-जौनपुर के सराफा मार्केट में इन दिनों कस्टमर्स की भीड़ जुट रही है। ऑफ सीजन और सोने के महंगे रेट का भी सराफा कारोबार में कोई असर नहीं है। दरअसल, दुकानदारों की मानें तो शादी का सीजन आते ही सोने के दाम और भी ज्यादा आसमान छूने लगेंगे। इसलिए लोग ऑफ सीजन होने पर भी सोने-चांदी को खरीद रहे हैं। ढेरों ट्रेंडी डिजाइन कस्टमर की पहली पसंद बनी हुई हैं।
हीरे के आभूषणों में छूट
सराफा मार्केट में दुकानदार एक से बढ़कर एक ऑफर कस्टमर्स को दे रहे हैं। काशी के नवरतन ज्वेलर्स जहां हीरे के आभूषण में विशेष छूट दे रहे हैं। वहीं, हरे कृष्णा ज्वेलर्स ने मेकिंग चार्ज में 20 परसेंट ऑफ रखा है। कई सोने चांदी की दुकान में तो लोवेस्ट मेकिंग चार्ज की धूम है।
सराफा में मानसून ऑफर
इस मौके पर सेनको ज्वेलर्स भी मानसून ऑफर लेकर आया है, जिसमें हीरे के रेट पर 10 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। ब्रांड हीरे के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज में 25 परसेंट की छूट, सोने के आभूषण में मेकिंग चार्ज में 35 परसेंट तक की छूट दी जा रही है।
10 हजार की खरीद पर कूपन
जौनपुर की सोने-चांदी की शॉप गहना कोठी में भी खास तरह का ऑफर चल रहा है, जिसमें 10 हजार की खरीदी में एक कूपन दिया जाता है, जिसमें स्कॉर्पियो बुलेट समेत अलग-अलग कूपन में अलग-अलग प्राइज लिखे होते हैं। फिर निर्धारित डेट पर विजेता की घोषणा की जाती है और उसे वह प्राइज दिया जाता है।
इसलिए बढ़ा गोल्ड में इंवेस्टमेंट
1. अब सोने का रेट प्रतिदिन बढ़ेगा। इसलिए लोग अभी से सोने में इंवेस्ट कर रहे हैं।
2. सोना को हमेशा से निवेश का सुरक्षित ऑप्शन माना जाता रहा है। जब बाजार में उथल-पुथल होती है और इक्विटी बाजारों में अधिक अस्थिरता का सामना करना पड़ता है, तो सोने में निवेश अपने आप बढऩे लगता है।
3. सोने में निवेश महंगाई के खिलाफ आपका सबसे अच्छा बचाव है। आमतौर पर आप देखेंगे कि सोने का मूल्य जीवनयापन की लागत के साथ बढ़ता है।
लाइटवेट ज्वेलरी में संस्कृति की झलक
लोगों का मानना है कि लाइटवेट ज्वेलरी में परंपरा और संस्कृति की झलक देखने मिलती है। साथ ही ये सदाबहार फैशन के रूप में जाने जाते हैं, जबकि नई डिजाइनें कुछ दिनों में ही पुरानी लगने लगती हैं।
राजस्थानी, मारवाड़ी की मांग
सोने के हैवी गहनों में राजस्थानी, मारवाड़ी, दक्षिण भारतीय गहनों की डिमांड ज्यादा है। सराफा व्यापारियों के अनुसार ये ज्वेलरी देखने में जितनी सुंदर होती है, उतनी ही पहनने वाले को खूबसूरत भी बनाती हैं।
इन गहनों की डिमांड
पांचाली, शॉर्ट मंगलसूत्र, रानी हार, कंछड़ी, नथ, बेंदी, बाजू बंध, कमर पट्टा, करधन, टेम्पल ज्वेलरी जो कि पौराणिक मठ मंदिरों की मूर्तियों में दिखाई देती है। इसके अलावा आदिवासी परंपरा पर आधारित ज्वेलरी भी फैशन में है।
एक नजर में रेट
वाराणसी
72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट
89,450 रुपए प्रति किलोग्राम
जौनपुर
74,000 रुपए प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट
88,000 रुपए प्रति किलोग्राम
सोने-चांदी की अभी बहुत डिमांड है। इसलिए कस्टमर को एक से बढ़कर एक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कस्टमर्स के लिए मानसून ऑफर लाए हैं।
समीर त्रिपाठी, सेनको ज्वेलर्स
कस्टमर को खास ऑफर दिए जा रहे हैं। मेकिंग चार्ज में 20 परसेंट ऑफ भी है। अभी लोगों द्वारा सोना खूब खरीदा जा रहा है।
संतोष कुमार अग्रवाल, हरे कृष्णा ज्वेलर्स
सराफा मार्केट में भीड़ की वजह है कि लोग अब अवेयर हो गए हैं। उन्हें पता है कि गोल्ड में पैसा लगा कर उन्हें आने वाले समय में फायदा होगा, क्योंकि गोल्ड के रेट अब बढ़ेंगे।
तेजिंदर सिंह जुनेजा, रतनदीप ज्वेलर्स
सोने-चांदी की खरीदारी के लिए कस्टमर की भीड़ दुकान में जुट रही है। कस्टमर्स अभी से ही गोल्ड में इंवेस्ट करना चाहते हैं। हमारे यहां 10 हजार की खरीदी में एक कूपन दिया जाता है।
विनीत सेठ, गहना कोठी जौनपुर