वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की पांच दिवसीय परीक्षा का आयोजन दूसरे दिन शनिवार को भी सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। दूसरे दिन उपस्थित 67.63 प्रतिशत रहीं जो पहले दिन 65 प्रतिशत थी। परीक्षा के लिए पूर्व की भांति 80 केंद्र बनाए गए थे। दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे तक 33984- 33984 अभ्यर्थी सम्मिलित थे। इस प्रकार कुल 67968 परीक्षार्थियों में से 45970 उपस्थित और 21998 अनुपस्थित रहे। प्रश्नपत्रों में पहले की तरह तर्क शक्ति पर आधारित प्रश्नों की भरमार रही। परीक्षा में भाग लेने वालों ने प्रश्नपत्र को औसत बताया। परीक्षा के दौरान डिप्टी कलेक्ट्रों की फ्लाइंग स्क्वायड टीम के अलावा अन्य आला अधिकारी भी केंद्रों पर निरीक्षण को पहुंचे। वे केंद्रों पर तैनात सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्र में भी एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल तथा एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव आदि ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
कुछ प्रश्न जो पूछे गए
आज छात्रों को मिले प्रश्न पत्र में जो पूछे गए थे उसमें कुछ हैं। जैसे पुस्तक के अंकित मूल्य पर 12 प्रतिशत की छूट देने के बाद एक दुकानदार 21 प्रतिशत का लाभ अर्जित करता करता है। यदि वह छूट नहीं देता तो कितना लाभ प्राप्त करता? पीएएन का पूर्ण रूप क्या है? भारत के जीएसटी माडल में संरचनाओं की संख्या? डब्ल्यूएचओ के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं? दिल्ली का पहला सुल्तान कौन था? नाइट्रोजन की खोज किसने की? व्यापार घाटे से क्या अभिप्राय है? निम्नलिखित में जीएसटी का सामान्य पोर्टल है? किस पर्वत को ब्लू माउंटेन कहा जाता है? प्रसिद्ध उपन्यास द गाड फादर किसने लिखा? जर्मनी की राजधानी? पृथ्वी का एल्बिडो काफी हद तक किससे प्रभावित होता है? भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार किसके पास है? निम्नलिखित में कौन सा लीप वर्ष नहीं है? द क्रानिकल्स आफ नार्निया श्रृंखला किसके द्वारा लिखी गई है? ह्यूमन राइट््स एंड इनह्यूमन रांग्स के लेखक कौन हैं? बांग्लादेश की राजधानी कौन सी है? अंतरराष्ट्रीय निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है?
काम आई स्पेशल ट्रेन, दूसरे परीक्षार्थियों से ठसाठस भरकर गई
आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रेलवे की व्यवस्था परीक्षार्थियों के काम आई। कैंट और वाराणसी सिटी स्टेशन से रवाना हुई नौ स्पेशल ट्रेनें फुल होकर गईं। कैंट स्टेशन पर एडीआरएम लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने से ठीक पहले कर्मियों को अलर्ट किया। बोले कुछ देर में परीक्षार्थियों की भीड़ स्टेशन पर होगी। सामान्य यात्री परेशान न होने पाएं। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर विशेष ट्रेन 04272 (वाराणसी-मऊ-आजमगढ़) और 04273 (वाराणसी-गाजीपुर-बलिया) को एक के पीछे एक खड़ी की गई थी। वाराणसी-प्रतापगढ़ जाने वाली के लिए 04275 स्पेशल ट्रेन जो प्लेटफार्म चार पर खड़ी थी। एनाउंस और स्पेशल ट्रेन पर भेजे जाने का असर रहा कि कुछ देर में ही परीक्षा स्पेशल ट्रेन फुल होने के बाद रवाना हो गई। रेलकर्मी पहले दिन की भांति रूट वार ट्रेनों की सूची लिए भ्रमणशील रहे। ट्रेनों की तरह सिटी बसों में भी भर्ती अभ्यर्थियों को आने-जाने की छूट थी।
-----------------------
शहरवासी कई इलाकों में जाम से जूझते रहे
परीक्षा छूटने के दौरान कई क्षेत्रों में कुछ समय के लिए जाम देखने को मिला। नईसड़क, गोदौलिया, रथयात्रा, भोजूबीर, मैदागिन में जाम से लोग जूझते रहे। हालांकि, पहले दिन के सापेक्ष यात्रियों को कम जलालत झेलनी पड़ी। पुलिस अधिकारी पहले दिन की दुश्वारियों से सबक लिए थे। ट्रैफिक पुलिस के दारोगा अंधारापुल, मैदागिन, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने खुद जमे रहे।