वाराणसी (ब्यूरो)। पता पूछने के बहाने महिला के गले से सोने का चेन लूटने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विजय श्रीवास्तव को पुलिस ने शनिवार दोपहर कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ दबोच लियाबदमाश के पास से 89 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और बाइक बरामद हुई हैपकड़े गए बदमाश ने चेन लूट समेत चोरी की कई घटनाएं कुबूली हैंकैंट और लालपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त आपरेशन किया हैडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने पुलिस टीम के लिए 25 हजार रुपये इनाम की की घोषणा की है

------------------

17 जून की सुबह बदमाश ने लूटी थी चेन

एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि शिवपुर क्षेत्र के नवलपुर बसही अंतर्गत पांडेय विहार कालोनी निवासी विजय 17 जून की सुबह मुंह बांधे पैशन प्रो बाइक से कैंट के सरसौली निवासी विजय कुमार के दरवाजे पर पहुंचा थाब्रश कर रहीं उनकी पत्नी से वीर बहादुर ङ्क्षसह के मकान के बारे में सवाल किया, वह बताना चाहीं तभी बदमाश सोने की चेन छीनकर भाग निकला थादूसरी घटना 12 अगस्त को कैंट क्षेत्र में ही शक्ति माता मंदिर टककरपुर निवासी रेखा देवी के घर में चोरी के रूप में की थीरेखा ने 50 हजार नकदी और जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थीविजय अहमदाबाद भागने की फिराक में था कि रेलवे स्टेशन से हत्थे चढ़ गयाउस पर नौ आपराधिक केस दर्ज हैंपुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैंट राजकुमार, दारोगा सुरेन्द्र शुक्ल, मुख्य आरक्षी बृज बिहारी ओझा, मिथिलेश ङ्क्षसह, ग्यासुद्दीन, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, अतुल पांडेय, नागेन्द्र, थाना लालपुर पांडेयपुर के दारोगा विद्यासागर थाना लालपुर-पांडेयपुर, कांस्टेबल मनीष तिवारी रहे

-------

ये हुई बरामदगी

सोने की दो चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी टप्स, चांदी की तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, 89 हजार रुपये नकदी, वारदात में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक