वाराणसी (ब्यूरो)कैंट स्टेशन पर शुक्रवार को साप्ताहिक निरीक्षण में अफसरों को कई खामियां मिलींप्लेटफार्म नंबर पांच पर चल रहे निर्माण कार्य में लगे क्रेन चालक के पास योग्यता प्रमाणपत्र नहीं होने पर उसे आरपीएफ के हवाले कर दियाआरोपित का रेलवे एक्ट में चालान किया गयाएडीआरएम लालजी चौधरी, निदेशक गौरव दीक्षित के साथ मंडल यांत्रिक अभियंता सौरभ ङ्क्षसह ने शुक्रवार दोपहर में 12 बजे निरीक्षण शुरू किएबेगमपुरा एक्सप्रेस का निरीक्षण किए तो एसी कोच में यात्रियों को दी जाने वाली चादर गंदी देख सुपरवाइजर पर नाराजगी जताईफुट ओवरब्रिज संख्या -दो के प्लेटफार्म नंबर आठ व नौ के छोर के कालम में तकनीकि त्रुटियों का मुआयना किएद्वितीय प्रवेश द्वार पहुंचे अधिकारियों ने सांकेतिक बोर्ड को व्यवस्थित करने का निर्देश दियाइसके बाद रोप- वे परियोजना से प्रभावित यात्री सुविधाओं पर कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों संग बैठक कीउन्हें पेयजल की आपूर्ति के लिए आवश्यक ओवर हेड टैंक को अविलंब बनाने के निर्देश दिए दिए.