वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर जिले के भितरी मनसुखवा गांव में दुकान से घर लौट रहे युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। स्वजन ने पड़ोस के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। मामला जमीन विवाद का है.
भितरी मनसुखवा गांव निवासी 38 वर्षीय विनोद यादव पुत्र बृजनाथ यादव भितरी बाजार में जनरल स्टोर दुकान संचालित करते थे। गुरुवार मध्यरात दुकान बंदकर घर लौट रहे थे। रास्ते में ही घर से करीब 300 मीटर पहले दो बाइक सवार पांच हमलावरों ने लाठी से विनोद पर हमला कर दिया। हमलावर विनोद को अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्वजन आनन-फानन विनोद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पिता बृजनाथ यादव ने पड़ोस के रहने वाले रामकृत यादव, उनके तीन पुत्र प्रमोद, प्रदीप, संदीप व रामजी के खिलाफ कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
---
स्वजन के विलाप से माहौल गमगीन
: मृत विनोद तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। पत्नी संजू, तीन पुत्रियां एवं आठ माह का एक पुत्र है। पत्नी व बच्चों और माता कांता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें पड़ोस की महिलाएं लगातार सांत्वना दे रही थी, लेकिन उनके आंसू रुक नहीं रहे थे।
---
जमीन विवाद को बताया जा रहा हत्या का कारण : विनोद के पड़ोस में रहने वालों से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। इसे लेकर पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है। अब विनोद की हत्या होने के बाद उसके स्वजन द्वारा जमीनी विवाद को लेकर ही हत्या किया जाना बताया जा रहा है.