वाराणसी (ब्यूरो) साइबर फ्रॉडर लगातार नए-नए ट्रिक अपनाकर जालसाजी कर रहे हैंइस बार निशाना सोशल मीडिया के डिफरेंट प्लेटफार्म पर जॉब तलाशने वाले बने हैंलिहाजा अब सोशल मीडिया एप्स पर थोड़ा बचकर ही जॉब तलाशें, क्योंकि आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता हैअगर आप एक महिला हैं तो आपको और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि अभी ऐसे केस आए, जिसमें महिला ने जॉब के लिए अप्लाई किया और उसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुला कर छेड़छाड़ जैसी घटना को अंजाम दिया गयाबाद में पता चला वो कोई कंपनी नहीं थीबल्कि फर्जी आईडी बना कर जॉब देने के झांसा दिया गया था

फर्जी एचआर की आती है कॉल

कई बार नकली कंपनी या फ्र ॉडस्टर की तरफ से फेक जॉब ऑफर तक मेल के जरिए भेजे जाते हैंलेकिन अब लोग जॉब एप्स पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैंलोग अकसर जॉब अप्लाई करते समय उसमें अपना पर्सनल डाटा भी शेयर कर देते हैं, जिसके चलते उनके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता हैकई ऐसे मामले भी हुए, जिसमे जॉब अप्लाई करने के बाद एचआर बनकर कोई कॉल करता है और जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जाती है और लोग उनके जाल में फंसकर पैसे दे भी देते हैं

जॉब फ्र ॉड क्या है?

जॉब फ्र ॉड को समझना मुश्किल नहीं हैकहीं पर नौकरी की बात करते समय या ऑफर लेटर आने पर आंख-कान खुले रखने से उसकी वास्तविकता चेक की जा सकती हैजानिए जॉब फ्र ॉड कैसे किया जाता है

1- अनुभव या योग्यता कम होने पर भी ज्यादा सैलरी का लालच देना

2- स्पैम ई-मेल के जरिए जॉब से जुड़ी सूचना मिलना

3- जॉब का प्रचार व प्रसार फर्जी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन होना

4- नौकरी के लिए रुपये की मांग करना

ऐसे चेक करें ऑफर लेटर

किसी भी जॉब को तय तभी माना जाता है, जब कंपनी से ऑफर लेटर मिल जाएलेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफर लेटर फेक भी बनाए जा सकते हैंऑफर लेटर चाहे कितनी ही नामी कंपनी से आया हो, उसे अच्छी तरह से चेक करना जरूरी हैअगर ऑफर लेटर में जॉब रोल से जुड़ी जानकारी अधूरी हो तो उस पर कभी साइन न करेंसाथ ही लोगो व कंपनी का नाम आदि भी अच्छी तरह से चेक कर लेंऑफर लेटर अगर ईमेल के जरिए आया है तो भेजने वाले की ईमेल आईडी जरूर चेक करेंअगर मेल ऑफिशियल आईडी से नहीं आया है तो उसकी पड़ताल जरूर करेंजॉब देने वाले ने अगर किसी भी तरह की निजी जानकारी मांगी है तो भूलकर भी न देंजॉब के नाम पर अगर कोई आपसे रुपयों की डिमांड कर रहा है तो साफ मना कर दें

महिलाओं के साथ छेड़छाड़

महिलाओं को जॉब देने के नाम पर छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा हैमहिला थाने में ऐसे केस आए, जिसमें महिला ने जिस कंपनी में जॉब अप्लाई की थी, वह वहां जब पहुंची तो पता चलता है ये तो किसी का घर है या फिर एक चेयर टेबल डाल कर छोटा सा ऑफिस बनाया गया हैवहां पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती हैकई मामलों में तो स्थिति गंभीर भी हो गईलेकिन किसी तरह लड़किया बचकर भाग गईमहिलाओं के साथ स्थिति गंभीर हो सकती हैइसलिए अगर आप इंटरव्यू देने के लिए जा रही है तो अपने साथ अपने परिवार के किसी सदस्य को साथ लेकर ही जाएं

केस 1

शालिनी ने एक एप पर जॉब के लिए अप्लाई किया, जो कि उसे 12वीं क्लास पास होने पर 40 हजार रुपए की सैलरी दे रहा थाजब शालिनी जॉब इंटरव्यू के लिए गई तो उसने देखा कि ऑफिस के नाम पर बस एच चेयर टेबल रखी हुई थीजहां पर रोहित नाम के लड़के ने उसके साथ अजीब बातें करनी शुरू कीं, उसके बाद उसे गलत तरह से छूने लगाशालिनी वहां से भाग गई, और सीधा जाकर महिला थाने में उसकी शिकायत दर्ज कराई

केस-2

प्रवीन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जॉब के लिए अप्लाई कियाजिसके बाद एक लड़के ने उसे एचआर बनके फोन कियाऔर जॉब के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 10,000 रूपये की मांग कीप्रवीन ने जॉब की जरूरत को देखते हुए, ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिसके बाद से वह नंबर स्विच ऑफ जाने लगारोहित के पास फिर कुछ दिन बाद उस ही नंबर से फिर कॉल आईइस बार जॉब देने के लिए 30,000 रूपये मांगे गएजिसे देने से रोहित ने मना किया तो उसे धमकी देने लगेप्रवीन ने तुरंत ही शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई

जॉब अप्लाई करते समझ सावधानी बरतनी चाहिएअगर कोई जॉब देने के नाम पर पैसे की मांग करे तो बिल्कुल न देंमहिलाए अगर कोई इंटरव्यू देने के लिए जा रही हैं तो अपने परिवार के किसी सदस्य को अपने साथ लेकर ही जाएं

ममता रानी, एडीसीपी, वूमेन क्राइम