वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस शहर में मंगलवार से एक नयी व्यवस्था की शुरुआत हुई। ई-रिक्शा के संचालन को लेकर लंबे समय से बन रही योजना और कवायद आखिरकार लागू हो गई। नई व्यवस्था का शुभारंभ ट्रैफिक पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके साथ ही कमिश्नरेट के काशी जोन के आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चेतगंज, सिगरा, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, भेलूपुर, लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार से ई-रिक्शा नई व्यवस्था के तहत चलाए गए। हालांकि नई व्यवस्था के रूट को लेकर कुछ ई-रिक्शा चालकों में कंफ्यूजन की स्थिति है।
शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए ई-रिक्शा के लिए लागू किए गए कलर और क्यूआर कोड प्रणाली की औपचारिक शुरुआत की गई। यह नई व्यवस्था ई-रिक्शा के संचालन में पारदर्शिता लाने और यातायात नियमों के बेहतर पालन के उद्देश्य से लागू की गई है। क्यूआर कोड सिस्टम के तहत पहले दिन 150 से अधिक ई-रिक्शा चालकों को यूनिक बारकोड जारी किया गया। करीब आठ हजार से अधिक ई-रिक्शा चालकों को अभी बारकोड जारी किया जाएगा।
बारकोड को स्कैन करके उस वाहन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे चालक का विवरण, रजिस्ट्रेशन नंबर और लाइसेंस जैसी जरूरी जानकारियां तुरंत प्राप्त की जा सकेंगी। इसका उद्देश्य न केवल यातायात को नियंत्रित करना है, बल्कि अवैध और बिना लाइसेंस वाले ई-रिक्शा के संचालन पर भी लगाम लगाना है। वाराणसी में इस नई पहल से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि क्यूआर कोड व्यवस्था शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जरूरी है, उन्होंने चालकों से अपील की है कि वे इस व्यवस्था का हिस्सा बनें और शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शहर में जाम के लिए काफी हद तक जिम्मेदार ई-रिक्शा को लेकर लेट-अस अन-जाम वाराणसी कैम्पेन चलाया गया था। शहर के हालात, जाम प्लेस, ई-रिक्शा का जमावड़ा, ट्रैफिक पुलिस की पुरानी कार्ययोजना और ई-रिक्शा संगठन के प्रपोजल को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इस कैम्पेन को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने संज्ञान लिया। करीब एक सप्ताह तक काफी मंथन किया गया। आखिरकार मंगलवार को यातायात पुलिस लाइन से ई-रिक्शा संचालन के लिए नई व्यवस्था की शुुरुआत हो गई। सबसे पहले वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन में लागू किया गया है। सफल होने के बाद वरुणा और गोमती जोन में भी रूटवार सिस्टम बनाकर लागू किया जाएगा।
रूट नंबर 1 में रेड कोड
कोतवाली, जैतपुरा, आमदपुर थाना क्षेत्र में 5071 ई रिक्शा रजिस्टर्ड हैं, वह इस रूट पर चल सकेंगे। इनका कलर कोड रेड है।
-लकड़मंडी, सम्पूर्णानंद विवि के मुख्य गेट, प्रदीप होटल राम कटोरा कबीर मठ तिराहा।
-लकड़मंडी, धूपचंडी, नाटी इमली, दारानगर, हरिश्चन्द्र डिग्री कॉलेज।
-भदऊ चुंगी, कालभैरव चौराहा, गोलगड्डा, कोतवाली, हरतीरथ मार्कण्डेय महावीर मंदिर काल।
-चौकाघाट पानी की टंकी, नाटी इमली डीएवी कालेज।
-चौकाघाट पानी की टंकी, नाटी इमली, दारानगर, हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज।
-कज्जाकपुरा, हनुमान फाटक कोतवाली।
-कसाईबाड़ा जैतपुरा थाना दारानगर।
-छवि महल, नाटी इमली दारानगर।
रूट नंबर 2 में यलो कोड
चेतगंज, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध और सिगरा थाना क्षेत्र में 3362 रजिस्टर्ड ई रिक्शा चलेंगे। इनका कलर कोड यलो है।
-कैंट रेलवे स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन, फूलमंडी, मलदहिया, जय सिंह पिशाच मोचन, चेतगंज तिराहा, बेनिया तिराहा पियरी चौकी, कबीर चौरा।
-चौकाघाट से तेलियाबाग, कबीर चौरा, मैदागिन, लहुराबीर, काशिका तिराहा पिपलानी कटरा हरिश्चन्द्र कॉलेज।
-लहुराबीर, जय सिंह लोहमंडी चौराहा, प्रताप होटल के बगल गली से कैंट रोडवेज बस अड्डा धर्मशाला।
-लहुराबीर, चेतगंज, बेनियाबाग, मॉल थाना लक्सा, औरंगाबाद, नई सड़क, गिरजाघर, पीडीआर, लल्लापुरा होते हुए सिगरा तक।
-बस स्टैण्ड आंध्रापुल चौकाघाट तेलियाबाग मरीमाई।
- इंग्लिशिया लाइन, कैंसर हास्पिटल कॉलोनी इन्द्रप्रस्थ, कम्यूनिटी हॉल, सनबीम लहरतारा वाराणसी, भारत सेवा आश्रम, साजन तिराहा, न्यू लोको, नगर निगम।
रूट नंबर 3 में ग्रीन कोड
भेलूपुर थाना क्षेत्र में 2786 ई रिक्शा को चलने की अनुमति होगी, जिनका कलर कोड ग्रीन है।
-रामापुरा से रेवड़ी तालाब, भेलूपुर ब्रॉडवे तिराहा।
-चेतमणि संकुलधारा खोजवां।
-रविन्द्रपुरी चौराहा गुरुधाम।
-तनिष्क शोरूम निकट रथयात्रा, गुरुबाग, नीमामाई कमच्छा, कोल्हुआ विनायका।
-महमूरगंज अंडरपास के नजदीक ककरमत्ता बजरडीहा तेलियाना, शंकुलधारा (पुलिस चौकी खोजवा)।
-भेलूपुर चौराहा, सोनारपुरा, पांडेय हवेली, अग्रवाल तिराहा शिवाला, कूड़ाघर तिराहा, रविन्द्रपुरी चौराहा, गुरुधाम तिराहा।
रूट नंबर 4 में ब्ल्यू कोड
रूट संख्या चार लंका, चितईपुर थाना क्षेत्र में 2507 ई रिक्शा रजिस्टर्ड हैं जो इस रूट पर चलेंगे। उनका कलर कोड ब्ल्यू है।
- मालवीय चौराहा/बीएचयू चौराहा रविदास गेट पद्मश्री चौराहा रविन्द्रपुरी चौराहा।
- रविन्द्रपुरी चौराहा, पद्मश्री चौराहा, रविदास गेट, संकटमोचन तिराहा, संकटमोचन मन्दिर होते हुए सुन्दरपुर।
- रविन्द्रपुरी चौराहा, पुल पश्चिमी, पुल के नीचे रविदास गेट, लंका थाना, ट्रामा सेन्टर सामने घाट, मदरवा मलहिया रमना अंडरपास तक।
- सामने घाट पुल पश्चिमी चितईपुर कन्दवा नगवा चौकी, अमरा अखरी। मालवीय चौराहा करौंदी।
-
सामनेघाट मालवीय चौराहा नरिया भिखारीपुर चितईपुर।
ई-रिक्शा चालकों की लड़ाई लड़ेगी सपा
अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन का अनशन 6वें दिन भी जारी रहा। अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि अभी तक प्रशासन ने कोई बातचीत नहीं की। बुधवार को सुबह 9 बजे हजारों की तादाद में ई रिक्शा चालक शास्त्री घाट से पैदल चलकर प्रधानमंत्री कार्यालय गुरुधाम जाकर अपनी ई रिक्शा की चाबी पीएम मोदी को वापस करेंगे। इसी बीच धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए सपा पहुंची। एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने प्रवीण काशी को समर्थन दिया। एमएलसी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा मार्ग परिवर्तित करना अव्यवहारिक है। कोई निर्णय लेने से पूर्व ई रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों के साथ बैठक कर अवगत कराना चाहिए। बारकोड सिस्टम से ई रिक्शा चालकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न होगी।