वाराणसी (ब्यूरो)। छठी महोत्सव पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में लडडू गोपाल का विशेष अनुष्ठान किया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मध्याह्न भोग आरती में महादेव श्री विश्वेश्वर के साथ लड्डू गोपाल ने भोग ग्रहण कर भक्तजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। भोग आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। भोग प्रसाद ग्रहण कर लड्डू गोपाल ने महादेव से विदा ली। वापसी में जाते समय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में बद्री नारायण के सम्मुख पहुंचने पर लड्डू गोपाल ने ऊपर उठकर बाबा विश्वनाथ के शिखर दर्शन भी किए।
मंदिर में विराजे गोपाल
लड्डू गोपाल सत्यनारायण के मंदिर में मध्याह्न विश्राम के लिए विराजे। सायंकाल बेला में भगवान लड्डू गोपाल को श्रद्धालु माताओं के सहयोग से सोहर गायन कर जगाया गया। भगवान से श्री हरि विष्णु स्वरूप हो अगले वर्ष जन्माष्टमी पर पुन: पधारने की प्रार्थना की गयी।
------------
मणि मंदिर में बही भजनों की बयार
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर (धर्मसंघ) में छठी महोत्सव की धूम रही। काशी के स्थानीय कलाकारों द्वारा सोहर और बधाई गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालु देर शाम तक श्रीकृष्ण भक्ति में डूबते उतराते रहे। गुलाब की पंखुडिय़ों की वर्षा के बीच भजनों की बयार से सम्पूर्ण मणि मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया।
कलाकारों ने दी प्रस्तुति
काशी के युवा कलाकार कृष्ण कुमार तिवारी ने सर्वप्रथम गणेश वंदना से संगीत संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने जन्मे श्याम नन्द के अंगना, गोकुल में बाजेला बधइया, जन्मले कन्हैया, नंद के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, आदि भजनों से माहौल भक्तिमय बना दिया। उनके साथ तबले पर बलराम मिश्रा, बेंजो पर सुरेश कुमार एवं पैड पर शेखर ने संगत की।
ठाकुर जी को लगा छप्पन भोग
छठी महोत्सव के अवसर पर मणि मंदिर में ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाया गया साथ में विविध प्रकार के मिष्ठान का भोग भी लगाया गया। धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में सायंकाल देव विग्रहों की भव्य आरती उतारी गई.कलाकारों एवं विशिष्टजनों का स्वागत धर्मसंघ के महामंत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने किया।