वाराणसी (ब्यूरो)। इन दिनों एक डिजीज मायस्थेनिया ग्रेविस चर्चा में हैचर्चा में क्यों न होयह डिजीज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को हुई थीअमिताभ बच्चन ने टीवी के सुपरहिट शो 'कौन बनेगा करोड़पतिÓ होस्ट करते समय इस बीमारी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थींशो के 15वें सीजन में उन्होंने बताया कि वह एक बार मायस्थेनिया ग्रेविस नामक बीमारी से पीडि़त हो गए थेइस बीमारी के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग कॅरियर को बीच में छोडऩे का फैसला कर लिया थाहालांकि, संतुलित जीवनशैली के साथ उन्होंने मायस्थेनिया ग्रेविस को मात दे दीमांसपेशियों से जुड़ी इस बीमारी में पलक झपकाना भी मुश्किल होता हैवाराणसी में इस बीमारी को लेकर क्या स्थिति हैडॉक्टर कैसे इससे निपट रहे हैंआइए जानते हैं

हर माह 5 से 10 पेशेंट

बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट डॉअभिषेक कुमार पाठक का कहना है कि हर महीने 5 से 10 मरीज इस बीमारी के आते हैंइस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं है

40 साल में महिलाओं के लिए रिस्क

ये बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन अक्सर ये बीमारी महीलाओं को 40 वर्ष के करीब और पुरुषों को 60 साल की उम्र के बाद प्रभावित करती है

क्या है मायस्थेनिया ग्रेविस

यह बीमारी मरीज के शरीर की मांसपेशियों को बुरी तरह से प्रभावित करती हैइससे नर्वस सिस्टम की सेल्स, टिश्यूज और मांसपेशियों मे ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता हैएक्सपट्र्स की मार्नं तो शरीर मे होने वाला खास तरह का केमिकल कम होने के कारण ऐसा होता हैइसके कारण आंख, चेहरा, गला, हाथ, पैर की मसल्स कमजोर होने लगती हैं और व्यक्ति को हमेशा थकावट लगती है

किन्हें बीमारी का खतरा ज्यादा

जो लोग अंदर से काफी ज्यादा कमजोर और काफी स्ट्रेस और डाइट का पालन नहीं करते हैंउन्हें इस बीमारी का खतरा काफी ज्यादा रहता हैयह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती हैएक शिशु से लेकर वयस्क भी इससे पीडि़त हो सकता है

बीमारी के दौरान क्या करें

इस बीमारी में कमजोरी होती हैइसलिए सबसे जरूरी चीज है कि आप जितना हो सके, आराम जरूर करेंमायस्थेनिया ग्रेविस होने पर मरीज को फिजिकल एक्टीविटी बंद कर देनी चाहिए

ये हैं लक्षण

1. यह बीमारी ऑटो इम्यून प्रॉब्लम के कारण होती हैयह हेल्दी इम्यून सिस्टम पर असर डालती है

2. सीने और मसल्स में तेज दर्द होनापलक झपकाने मे दिक्कतधुंधलापन या डबल दिखना

3. चेहरे में पैरालिसिस, किसी चीज को खाने और चबाने में दिक्कत

4. सीढ़ी चढऩे में दिक्कत, बात करने में दिक्कत, सांस लेने में दिक्कत और हमेशा थकान महसूस होना

सांस लेने में दिक्कत, नसें भी प्रभावित

लंका निवासी रोहन कुमार (25) इस बीमारी से ग्रसित हैंउन्हें शुरुआती वक्त मे सांस लेने मे दिक्कत होने लगीउसके बाद फिर डॉने बताया कि आप मायस्थेनिया गे्रविस बीमारी ग्रसित हैंधीरे-धीरे मांसपेशियों ने काम करना बंद कर दिया

मायस्थेनिया गे्रविस से बचाव के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव की जरूरत हैमांसपेशियों की कमजोरी को दूर करने के लिए भरपूर आराम करेंतनाव और गर्मी से बचेंक्योंकि ऐसी स्थिति इसके लक्षणों का कारण बनती हैभरपूर मात्रा में अपने भोजन मे प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट को शामिल करें

डॉअभिषेक कुमार पाठक, न्यूरोलॉजिस्ट बीएचयू