वाराणसी (ब्यूरो)। दीपोत्सव के पर्व दीपावली पर पाल्यूशन कंट्रोल करने के लिए नगर निगम तैयारी शुरू कर दी हैहवा में होने वाले पॉल्यूशन को रोकने के लिए नगर निगम ने 300 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है जो सड़कों की सफाई से लेकर कालोनियों और मुहल्ले को भी क्लीन रखेंगेधूल के पार्टिकल को उडऩे से रोकने के लिए लगातार छिड़काव करेंगे

सभी जोन में मशीन

बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने पानी का छिड़काव शुरू कर दिया, जिससे मिट्टी और धूल को हवा में उडऩे से रोका जा सकेइसके लिए नगर निगम के सभी जोनों में मशीनें लगाई गई हैंअपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने बताया कि दीपावली पर पाल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जाएगा

आठ जोनों में छिड़काव

अभियान चलाकर स्प्रिंकलिंग मेकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन तथा टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जाएगानगर निगम के सभी आठ जोनों में एक वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन, एक मैकेनिकल सेटिंग एवं पांच वाटर टैंकरों से छिड़काव कराया जाएगाइन मैकेनिकल वाहनों से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निरंतर अभियान जारी रहेगा

पहल का असर

अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या की मानें तो नगर निगम की पहल का असर है कि बनारस की हवा में तेजी से सुधार हुआ हैहवा में धूल कणों की संख्या लगातार कम हुई है और हवा में पीएम 10 की मात्रा में 10-15 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई हैशहर की हवा में तेजी से सुधार हुआ हैइसके तहत मिस्ट गन व स्प्रिंक्लर से नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जा रहा हैदीपावली के पर्व भी लगातार जारी रहेगा

ऐसे हो रहा पाल्यूशन कम

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में इलेक्ट्रानिक और सीएनजी वाहनों की संख्या बढऩे से धूल, धुएं की मात्रा कम हुई हैनई बनी सड़कें व फ्लाईओवर के चालू होने से हवा की स्थिति में काफी सुधार आया हैसड़कों का निर्माण, पटरी व नाली के बीच के गैप को इंटरलाकिंग से भरा गयाशहर में निर्माण के दौरान धूल कणों की मात्रा कम करने का ख्याल रखा गयानिर्माण स्थल पर हरा पर्दा लगाकर कार्य करने के निर्देश का हो रहा है पालनयही वजह है कि हवा में धुल की मात्रा लगातार कम हो रही है

वर्जन

दीपावली के मद्देनजर हर जोन में पाल्युशन को कंट्रोल करने के लिए स्प्रिंकलर मशीन लगाई गई हैलगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा

दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त