वाराणसी (ब्यूरो)इस बार शहर में बारिश का पानी नहीं लगेगाइसके लिए नगर निगम ने 60 किमी एरिया में फैले नालों में से 40 किमीएरिया की सफाई का दावा किया हैबाकी नालों की सफाई युद्धस्तर पर जारी हैअभी बारिश आने में हफ्ता से दस दिन का समय है, ऐसे में जो नाले बचे हैंउसकी भी सफाई कर दी जाएगीसाफ नालों की हकीकत जानने के लिए मेयर और नगर आयुक्त डेली अपनी टीम के साथ शहर की सड़कों पर उतर रहे हैं और आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी व मोहल्ले के नालों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

सफाई को 200 कर्मचारी

बारिश के पहले शहर के नाले चकाचक साफ हों, इसके लिए 200 सफाईकर्मी लगाए गए हैंसबसे पहले निचले एरिया के इलाकों के नालों की सफाई की हैइसके बाद जिन नालों में सिल्ट भरी है, उसकी सफाई कर रहे हैंप्रतिदिन एक दर्जन से अधिक एरिया में 10-10 लोगों की टीम बनाकर सफाईकर्मी जाकर नालों की सफाई कर रहे हैैंसभी सफाईकर्मियों को इस बात का भी भय है कि कहीं निरीक्षण में नालों की सफाई मौके पर नहीं मिली तो डांट फटकार सुनने को मिलेगी.

20 किमीनालों की सफाई बाकी

60 किमी में से 20 किमीनालों की सफाई करना बाकी हैएक हफ्ते में यह भी पूरा कर लिया जाएगाइसके बाद शहर में बारिश का पानी नहीं लगेगाऐसा कहना है नगर निगम के अधिकारियों काफिलहाल नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के पहले अधिक से अधिक नाला और नालियों की सफाई हो जाए, इसके लिए युद्धस्तर पर सफाई का काम कराया जा रहा है.

नालियों पर भी फोकस

शहर में बड़े नालों की सफाई के साथ-साथ नालियों पर भी फोकस रखा गया हैसिटी में नालियों की संख्या 301 है। 167 किमीएरिया में फैली नालियों की सफाई हो चुकी हैजो बचा है, उसको भी किया जा रहा है.

सफाई की जमीनी हकीकत परखी

शहर के नालों की सफाई की क्या स्थिति है, यह जानने के लिए शुक्रवार को भी सुबह 8 बजे महापौर और नगर आयुक्त ने शहर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों, कालोनियों के नालों की सफाई की जमीनी हकीकत परखीइनमें ककरमत्ता के पास जलकल विभाग द्वारा किये जा रहे सीवर सफाई का निरीक्षण किया गयाइसमें पाया गया कि सीवर सफाई का कार्य संतोषप्रद मिलाइसके बाद ककरमत्ता फ्लाईओवर के पास जेपिस नगर मोड़ के पास सड़क के अंदर नाला दबा हुआ था, वहां पर जल्द से जल्द सफाई करने के लिए आदेश दियाइसके बाद रामजानकी मंदिर, लखराव, बजरडीहा, सिगरा, महमूरगंज, मंडुआडीह समेत कई एरिया में निरीक्षण किया.

नालों की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही हैबारिश के पहले सभी नालों की सफाई हो जाएगीइसके लिए सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी हैप्रतिदिन नालों का निरीक्षण भी किया जा रहा है.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

-----------

निरीक्षण में मिला ये हाल

कंचनपुर, चितईपुर, मुख्य मार्ग पुलिया के पास नाला जलकुंभी व कूड़े से पटा मिलामेयर ने नाराजगी जताते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय अवर अभियंता व क्षेत्रीय इंस्पेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दियाजयप्रकाश नगर के नालों की सफाई में गड़बड़ी मिलीककरमत्ता में सीवर सफाई का कार्य संतोषजनक मिला

फैक्ट एंड फीगर

60 नाले

60 किमीएरिया

301 नाली

167 किमीएरिया

200 कर्मचारी कर रहे सफाई