वाराणसी (ब्यूरो)। फर्जीवाड़ा एवं गबन करने के आरोप में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रविवार को राजस्व विभाग के कर्मचारी बबलू कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दियाइंग्लिशिया लाइन स्थित वाहन स्टैंड पर तैनात रहे बबलू पर आरोप है कि वह पोस मशीन से एक पर्ची काटने के बाद उसका फोटो स्टेट कराकर दूसरे आटो चालक को देता थाइससे निगम का राजस्व सीधे बबलू के पाकेट में जा रहा था

वहीं इस फर्जीवाड़े से निगम को राजस्व में क्षति हो रही थीसहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने निरीक्षण किया तो बबलू की पोल खुल गईयही नहीं ड्यूटी के दौरान बबलू नशे की हालत में पाया गयासहायक नगर आयुक्त ने इसकी सूचना तत्काल नगर आयुक्त को दीनगर आयुक्त ने इसे गंभीरता लेते हुए बबलू को तत्काल निलंबित कर दियाइससे पहले भी इंग्लिशिया लाइन वाहन स्टैंड पर गड़बड़ी मिलने पर नगर आयुक्त ने शहर के सभी आटो स्टैंड का अनुबंध निरस्त कर दिया थानए सिरे से टेंडर किया गया है

वहीं कमलापति त्रिपाठी पार्क के पास (इंग्लिशियालाइन) व लंका आटो स्टैंड का संचालन निगम स्वयं कर रहा हैदोनों वाहन स्टैंड पर निगम के 13 कर्मचारी तैनात हैंइन कर्मचारियों को पोस मशीन शुल्क वसूलने का निर्देश दिया गया हैनगर आयुक्त पोस मशीन शुल्क न लेने पर कार्रवाई करने की कई बार चेतावनी भी दे चुके हैंइसके बाद भी पोस मशीन के स्थान पर फोटो स्टेट पर्ची के शुल्क वसूला जा रहा थासहायक नगर आयुक्त ने पुलिस डिवाइस से शुल्क वसूली न होने पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है