वाराणसी (ब्यूरो)। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में इस बार नवरात्र में अद्र्धनारीश्वर रूप में महादेव दर्शन देंगेमहादेव के ही शरीर से शक्ति प्रकट होंगी और महिषासुर का वध करती हुई दिखाई देंगीइसके लिए 55 फीट ऊंचा पंडाल तैयार हो रहा हैइस पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता से 20 कारीगर आए है जो मां के पंडाल को आकार दे रहे हैवहीं कुछ कारीगर पंडाल की भव्यता को भी निखा रहे हैपंडाल देखने में काफी भव्य है। 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा से कारीगरों ने काम शुरू किया और 80 परसेंट तक कार्य पूरा हो चुका है। 20 परसेंट काम शेष बचा है

अद्र्धनारीश्वर रूप में विराजेंगे महादेव

पंडाल में इस बार मां दुर्गा के साथ अद्र्धनारीश्वर रूप में स्वयं महादेव विराजेंगेमां दुर्गा तो इलेक्ट्रिक संचालित होंगी और महिषासुर का वध करते हुए भक्त दर्शन करेंगेमां की प्रतिमा 24 फीट ऊंची और महादेव की प्रतिमा को भी इतना ही ऊंचा रखा गया हैएक तरफ मां दुर्गा का भक्त दर्शन करेंगे वहीं दूसरी गुफा के ऊपर महादेव अद्र्धनारीश्वर रूप में भक्तों को दर्शन देंगे

महादेव के शरीर से प्रकट होंगी शक्ति

श्री दुर्गा पूजा समिति सनातन धर्म इंटर कालेज के तत्वावधान में तैयार हो रहे पंडाल हर बार की तरह इस बार भी खास हैइस बार महादेव के शरीर से मां शक्ति प्रकट होंगी और महिषासुर का वध करते हुए दिखायी देंगीकुछ इस तरह से मां की प्रतिमा को बनाया जा रहा हैइस प्रतिमा के साक्षी बनेंगे काशीवासीदुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी भव्य आयोजन की तैयारी में जुटे है

थर्माकोल से तैयार हो रहा शीशमह

समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने बताया कि सनातन धर्म इंटर कालेज में जयपुर का शीश महल बनाया जा रहा हैइसे थर्माकोल और प्लाई से विशेष नक्काशी कर तैयार किया जा रहा हैइसके लिए कोलकाता से 20 कारीगरों की टीम को बुलाया गया हैदस कारीगर प्रतिमा तो वहीं 10 कारीगर पंडाल को तैयार करने में जुटे है

24 फीट ऊंचा शिवलिंग

सूरज जायसवाल ने बताया कि हम लोग सनातनी धर्म के लोग हैकाशी भोलेनाथ की नगरी के रूप में जानी जाती हैउसी थीम पर प्रतिमा स्थापित की जा रही हैपंडाल में भोलेनाथ का 24 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया जा रहा है जो देखने में भव्य दिखेगाइसमें महादेव और मां पार्वती अद्र्धनारिश्वर स्वरूप में एक साथ प्रकट होंगे, उनका महिषासुर से संवाद होगाइसके बाद महादेव अपने अंदर से 24 शक्ति को प्रकट करेंगे, जो महिषासुर का वध करती हुई दिखाई देंगीदेवी की प्रतिमा भी 24 फीट की होगीइसके लिए पंडाल को 55 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है

प्रवेश और निकासी की व्यवस्था

सूरज जायसवाल ने बताया कि सनातन धर्म इंटर कालेज में दुर्गा पूजा में पूजा पंडाल को देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ आती हैइसको देखते हुए प्रवेश और निकासी की व्यवस्था अलग की गयी हैगेट पर दो बैरिकेडिंग कर दो मार्ग बनाए गए हैइसमें एक मार्ग से पुरुष तो दूसरे मार्ग से महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगानिकासी की व्यवस्था पंडाल के पीछे के रास्ते से की गयी हैइस व्यवस्था से भक्तों को कोई दिक्कत नहीं होती है