वाराणसी (ब्यूरो)। सभी विभाग एक्टिव हैंइसके बाद भी हर साल डेंगू डंक मारता हैइस बार भी हेल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम के अधिकारियों के एक्टिव होने के बाद भी चार डेंगू के केस सामने आ ही गएअब केस मिलने के बाद डिपार्टमेंट फिर एक्टिव हो गया हैजलभराव वाले क्षेत्रों के अलावा जहां पानी लग रहा, वहां पर छिड़काव के साथ ही सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया हैइसके बाद भी मच्छर फैल रहे हैं, क्योंकि सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने पड़ताल की तो सबसे पहले नगर निगम के कार्यालय में ही गंदगी का अंबार दिखानगर निगम के आफिस में एंट्री करते ही बड़ा सा नाला सामने ही देखने को मिलानाले की सफाई न होने से मच्छरों का अंबार लगा हुआ थाइसके बाद शहर के दुकानों को भी टीेम ने देखा तो पानी की टंकियों, कूलर और टायर की दुकानों पर बाहर रखे टायरों में पानी भरा नजर आया

कई जगह मच्छरों का लार्वा

टीम ने नगर निगम के आफिस के अलावा शहर के दुकानों और मुहल्लों में पड़ताल की तो कई जगह मच्छरों का लार्वा देखने को मिलासिगरा स्थित नगर निगम आफिस में एंट्री करते ही लंबा नाला हैइस नाले की सफाई न होने से हजारों मच्छरों का प्रकोप देखने को मिलानाले के अगल-बगल झाडिय़ों का झंकाड़ लगा थासाफ-सफाई न होने से मच्छरों का लार्वा पनप रहे हैंइससे साफ पता चलता है कि नगर निगम के अंदर ही सफाई नहीं है तो शहर की सफाई कैसे होगी

कबाड़ में गंदगी का अंबार

नगर निगम परिसर में वाहन, ठेलों और खोमचों का अंबार लगा हुआ हैसाफ-सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप छाया हैवहीं पान की पीक और चाय के पुरवा का अंबार लगा हुआ थाखुद नगर निगम के परिसर में सफाई नहीं दिखीकुछ टायरों में पानी जमा थाइसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टायरों में पानी भरे होने से नगर निगम में लार्वा पनप सकते हैं

साफ पानी में भी पनपता है

हेल्थ डिपार्टमेंट के डाशरत चंद्र पांडेय का कहना है कि साफ पानी में भी डेंगू का लार्वा पनप सकता हैऐसे में नगर निगम में तो कबाड़ का अंबार लगा हुआ हैनाला में मच्छरों का झुंड लगा हुआ हैइसके बाद भी सफाई नहीं की गयी हैबारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति रहीजलभराव की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढऩे लगा हैलोग मलेरिया और डेंगू बीमारी फैलने को लेकर सहमे हुए हैं

दावा है पक्का

हेल्थ डिपार्टमेंट संचारी रोग अभियान के तहत एटी लार्वा के साथ नगर निगम के सहयोग से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैइस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैमलेरिया विभाग की ओर से लोगों को समझाया जा रहा है कि सप्ताह मेें एक बार कूलर का पानी जरूर बदल देंटंकियों का पानी साफ रखेंगमलों का पानी बदलते रहेंऐसा ना करने पर लार्वा पनप सकते हैं

डेंगू के लक्षण

जब डेंगू बुखार ज्यादा गंभीर नहीं होता है तो बच्चों और किशोर में मुश्किल से इसके लक्षण दिखाई देते हैंयदि लक्षण होते भी हैं तो यह संक्रमित मच्छर द्वारा काटे जाने के चार से सात दिनों तक रहते हैंडेंगू बुखार में सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना, ग्रंथियों में सूजन आना और आंखों में दर्द की शिकायत होती है

नगर निगम में प्रतिदिन सफाई कराई जाती हैनाले में अगर मच्छरों का प्रकोप है तो उसे भी साफ कराया जाएगाशहर में फागिंग के साथ छिड़काव जारी है

डापीके शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

डेंगू के रोकथाम के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा हैजहां डेंगू के केस मिले हैं, वहां भी छिड़काव कराया जा रहा है

डाशरत चंद्र पांडेय, मलेरिया अधिकारी