वाराणसी (ब्यूरो)। सीपी मोहित अग्रवाल की लगातार हिदायत के बाद भी वाराणसी कमिश्नरेट के तमाम थाना क्षेत्रों में सड़कों पर अतिक्रमण का सिलसिला जारी हैकैंट, मैदागिन, गोदौलिया, बेनियाबाग, नई सड़क, लंका, सामने घाट, सुंदरपुर समेत कई जगहों पर अतिक्रमण की जानकारी हुई तो लंका, सिगरा, चेतगंज समेत कई थाना पुलिस ने अभियान चलायादोपहर में खुद अपर पुलिस कमिश्नर एस चिन्नप्पा ने मैदागिन से गोदौलिया तक भ्रमण कर अतिक्रमण हटवायाथाना प्रभारी को कड़ाई से यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में निर्देश दिये गयेइसके साथ अवैध रूप से शहर में संचालित ई-रिक्शा और ऑटो को सीज किया गयाबिना पंजीकरण कराते हुए कलर कोड व बार कोड स्टीकर न लगवाने वाले 500 से अधिक ई-रिक्शा का चालान किया गया

135 -रिक्शा व आटो सीज

वाराणसी शहर को स्वच्छ, सुंदर व जाम मुक्त बनाने के साथ यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए काशी जोन में ई-रिक्शा मैनेजमेंट प्लान के तहत 4500 से अधिक ई-रिक्शा पर कलर कोड व बार कोड स्टीकर लगवाया गया हैटीपी लाइन में कलर कोड व बार कोड देने की प्रक्रिया खत्म हो गई हैसोमवार से कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में थीकाशी जोन में जिन ई-रिक्शा पर बार कोड कलर युक्त स्टीकर नहीं लगा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गईइसमें कुल 135 -रिक्शा व आटो के विरूद्ध नियमानुसार सीज की कार्रवाई की गयीइसमें 65 -रिक्शा और 70 ऑटो शामिल है

बिना फिटनेस 530 -रिक्शा का चालान

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सोमवार को 65 -रिक्शा को सीज किया गया व 215 चालान की कार्रवाई की गई। 70 आटो को भी सीज किया गयाथाना पुलिस ने इस अभियान में हिस्सा लेकर 98 -रिक्शा सीज किया गया एवं 315 का चालान किया गया। 168 -रिक्शा बिना फिटनेस व प्रपत्र के कारण सीज व 530 का चालान किया गयाबिना परमिट / वाह्य परमिट के 70 आटो को सीज किया गया है

थाना प्रभारी ने किया जागरूक

लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मालवीय चौराहे, ट्रामा सेंटर, रविदास चौराहे से अतिक्रमण हटवायासाथ ही ई-रिक्शा चालकों व ऑटो को निर्देशित किया गया कि बारकोड लगवा कर निर्धारण किए गए क्षेत्र में ही अपने वाहन का संचालन करेंयदि कोई व्यक्ति बिना फिटनेस के गाड़ी चला रहा है या अपने परमिट का उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी-रिक्शा चालक व ऑटो ड्राइवर को बुलाकर जागरूक किया गया

सड़कों पर अतिक्रमण और बिना बार कोड के चलने वाले ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगीफिलहाल 22 सितंबर तक ही ई-रिक्शा चालकों को बार कोड जारी किया गया थाअब अवैध वाहनों पर एक्शन शुरू हो गया है

-राजेश पांडेय, एडीसीपी ट्रैफिक