वाराणसी (ब्यूरो) बीएचयू की सुरक्षा को चुनौती देते हुए कुछ छात्र शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बिरला सी हास्टल में दाखिल हो गएपिस्टल लहराते हुए छात्रों के साथ मारपीट कीजमकर पथराव किया, इसके कारण कैंपस में दहशत फैल गईमामले में एडमिन वार्डन डाउपेंद्र कुमार ने चीफ प्राक्टर प्रोशिवप्रकाश ङ्क्षसह को पत्र लिखा हैशिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया हैविवि प्रशासन ने प्रकरण में आंख मूंद लिया है

मारपीट करना शुरू कर दिए
बताते हैं कि दोपहर डेढ़ बजे
50 से अधिक दबंग लोग हास्टल में दाखिल हो गए और छात्रों से मारपीट करना शुरू कर दिएइसमें ज्यादातर बाहरी लोग थे, इसमें कई पूर्व छात्र हैं जो विवि से निलंबित किए जा चुके हैंवह पथराव करने लगे और गाली-गलौच कियापरिसर में लोडेड पिस्तौल लहराईइस घटना के एक दिन पहले इन्हीं लोगों ने पेड़ों की टहनियां तोड़ीं थीपूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हैफुटेज छात्रावास प्रशासन के पास उपलब्ध है, लेकिन मामले में कोई जांच नहीं की गईआवश्यक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार तैयार नहीं हैंवार्डन ने कहा है कि इन शरारती चेहरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह एक उदाहरण बने कि छात्रावास सहित पूरे परिसर की कानून व्यवस्था बिगाडऩे की कीमत कैसे चुकानी पड़ती हैचीफ प्राक्टर प्रोशिव प्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि उन्हें मारपीट किए जाने की सूचना मिली थी, लेकिन कोई शिकायती पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ हैचौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा ने बताया कि हास्टल में दो गुट भिड़े थे लेकिन मामले में कोई तहरीर नहीं मिली हैकोई शिकायत मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा