वाराणसी (ब्यूरो)। रक्षाबंधन सोमवार को है, लेकिन शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। त्योहार पर आने-जाने वालों की भीड़ है। घर से बाहर रहने वालों को न ही ट्रेन में सीट मिल रही है और न ही बस में। फ्लाइट का सफर इतना मंहगा है कि जल्दी कोई उससे ट्रेवल नहीं करना चाहता। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए कैब वालों ने किराया डबल कर दिया है। इस कारण अधिकतर लोगों के सामने अपने घर जाने के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हंै। इस बार त्योहार के मौके पर न रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है और न ही रोडवेज की बसें बढ़ाई गई हैैं।
बस और ट्रेन में नहीं सीट
रक्षाबंधन में यात्रियों को न बस में सीट मिल पा रही है और न ही ट्रेन में। वाराणसी रोडवेज से लखनऊ, कानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर जाने वाली बसें तुरंत भर जा रही हैं। शनिवार को भी यही हाल रहा। वहीं रेलवे स्टेशन की बात करें तो उसमें भी लोगों को सीट नहीं मिली। ऐसे में यात्रियों ने कैब करना ही सही समझा।
इन ट्रेन में नहीं मिल रही सीट
12582 बीएसबीएस एक्सप्रेस
14006 शिवगंगा एक्सप्रेस
13240 कोटा पीएनबी एक्सप्रेस
13414 फरक्का एक्सप्रेस
12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस
12370 डीडीएन एचडब्ल्यू एक्सप्रेस
22178 महानगरी एक्सप्रेस
12168 बीएसबीएस एलटीटी एक्सप्रेस
11072 कामायनी एक्सप्रेस
20503 राजधानी एक्सप्रेस
डबल हुआ कैब फेयर (रुपए में)
स्थान पहले अब
अयोध्या -4500 -6000
कानपुर -6414 -8854
लखनऊ -5500 -7850
दिल्ली -8650 -10505
आगरा -7000 -8900
पटना -4653 -6590
गोरखपुर -3791 -5500
कुछ ऐसे परेशान हुए पैसेंजर
केस-1
कुनाल को रक्षाबंधन में गोरखपुर जाना था, जिसके लिए उसने पहले से ट्रेन की टिकट बुक करके रखी थी। टिकट वेटिंग पर थी और कैंसिल हो गई। शनिवार को वह घर जाने के लिए रोडवेज पहुंचा, जहां कई घंटों तक इंतजार करने के बाद भी उसे बस नहीं मिल पाई। मजबूरी में आकर कुनाल को कैब करनी पड़ी, जिसके लिए उसे अधिक किराया भी देना पड़ा।
केस-2
पटना जाने के लिए कुसुम को कोई भी ट्रेन नहीं मिल रही थी। त्योहार के चलते सभी ट्रेन में लंबी लंबी वेटिंग लिस्ट थी। तत्काल में भी टिकट न मिलने पर उसने रोडवेज जाना ही ठीक समझा, जहां पर गोरखपुर को जाने वाली सभी बसें भरी हुई थी। फिर कैंट में उसने ज्यादा पैसे देकर टैक्सी बुक की, जिसके बाद कुसुम अपने घर गोरखपुर जा पाई।
ये हैं ऑप्शन
त्योहार में आप प्राइवेट बसों का सहारा ले सकते हैं। 2000 रुपए के अंदर ही आप लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, दिल्ली, आगरा और भी आसपास की सिटी में ट्रेवल कर सकते हैं।
त्योहार के कारण बसों से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। हर बार की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को फ्री बस सेवा दी जाएगी।
एके सिंह, एआरएम, सिटी बस
रक्षाबंधन पर यहां से जाने वाली लगभग सभी ट्रेन फुल हंै। ये स्थिति रक्षाबंधन के 2 से 3 दिन तक बनी रहेगी।
गौरव दीक्षित, डायरेक्टर, कैंट रेलवे स्टेशन