वाराणसी (ब्यूरो)। बाइक सवार तीन लुटेरों ने रविवार सुबह टहलने निकली दारोगा की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली और बाबतपुर की ओर भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध तीन युवकों की तस्वीर दिखाई तो पीडि़ता ने उनकी पहचान लुटेरों के रूप में की। बेटे से गिफ्ट में मिली सोने की चेन बदमाशों के हाथ लगने से महिला ज्यादा ङ्क्षचतित थीं। शिवपुर पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मार्निंग वाक के लिए निकलीं थीं
शिवपुर अंतर्गत शांति कुंज अपार्टमेंट निवासी सब इंस्पेक्टर अरङ्क्षवद ङ्क्षसह (आजमगढ़ में न्यायालय सुरक्षा में तैनात) की पत्नी विमला देवी अपने दो बेटों राहुल ङ्क्षसह, राज ङ्क्षसह के साथ रहती हैं। शिक्षक बेटे राहुल ने चार माह पूर्व 25 ग्राम सोने की चेन मां को भेंट की थी। सुबह विमला मार्निंग वाक के लिए निकलीं थीं। घर से लगभग 100 मीटर दूर बाइक सवार तीन बदमाश खड़े थे। तभी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले में पड़ी 25 ग्राम सोने की चेन खींच ली। इसके बाद बदमाश भाग निकले और विमला शोर मचाने लगीं। सूचना मिलने पर एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के साथ शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पल्सर बाइक से भागते तीन बदमाश दिखे, जिनमे एक मुंह पर गमछा बांधे था। डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पुलिस लगी है, बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे।
चेन छीनने की तीसरी घटना
कैंट सर्किल में चेन छीनने की रविवार सुबह तीसरी घटना है। पहले कैंट क्षेत्र में अधिवक्ता की पत्नी के दरवाजे तक जा पहुंचे बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली थी। बदमाश उनसे किसी का पता पूछने के बहाने आए थे। शिवपुर में एक सप्ताह पूर्व पिसौर इलाके में वृद्ध महिला के गले से बदमाश सोने की चेन छीनकर भाग निकले थे।