वाराणसी (ब्यूरो)। छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस में औडि़हार स्टेशन के समीप सोमवार रात ट्रेन की सुरक्षा में लेग जीआरपी जवानों बदसलूकी की गई। राजकीय रेल पुलिस के सिपाही राहुल दुबे ने एक पुरुष, दो महिला और दो किशोर के खिलाफ कैंट स्टेशन पर मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच को केस मऊ भेज दिया है।
गाजीपुर सिटी स्टेशन जीआरपी के सिपाही राहुल दुबे और बृजेश कुमार जायसवाल गाड़ी संख्या- 15053 छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस में स्कोर्ट ड्यूटी कर रहे थे। बोगी संख्या बी- 5 में अनाधिकृत तरीके से बलिया से चढ़े संजय ङ्क्षसह और उनके सहयात्रियों को टीटीई ने उतारने का प्रयास किया। मना करने के बावजूद जब वह नहीं उतरे तो सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। आरोप है कि आवेश में आकर संजय ङ्क्षसह का पूरा परिवार कांस्टेबल राहुल और बृजेश के ऊपर टूट पड़ा। हमले में राहुल दुबे के हाथ में चोट भी आई है। कंट्रोल रूम से घटना की सूचना प्रसारित हुई सुरक्षा प्रशासन हरकत में आ गया। ट्रेन कैंट स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने आरोपितों को पकड़ लिया। कैंट थाना प्रभारी हेमंत ङ्क्षसह ने बताया कि मारपीट करने, पिस्टल छिनने और वर्दी फाडऩे की धारा में सात साल से कम की सजा होने के कारण आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।