वाराणसी (ब्यूरो)। पंदीनदयाल अस्पताल स्थित आयुष ङ्क्षवग के यूनानी, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग में दवाओं का टोटा है। 300 दवाओं की जगह सिर्फ 10 ही उपलब्ध हैंऐसे में मरीजों को आए दिन अस्पताल में आने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैइसके बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं, जबकि सरकार द्वारा बजट भी जारी कर दिया गया है

दवाओं के अभाव की वजह से ओपीडी की हालत यह है कि 100 मरीज भी नहीं पहुंच पा रहे हैंआयुर्वेद विभाग में 250 दवाओं में एक भी दवा नहीं हैयूनानी में 300 दवा की जगह तीन दवाएं अबे सूरन जान, कुर्स जीरियान और शुगर की दवाएं मौजूद हैंइसी तरह होम्योपैथिक में 150 दवाओं की सिर्फ पांच से 10 दवाएं ही मौजूद हैंअगर यह व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाए तो अंग्रेजी दवाओं का लोड भी कम हो जाएगापहले प्रदेश स्तर से व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही थीअब बजट आ गया है तो सीएमओ द्वारा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैइसलिए मरीजों को दिक्कतें हो रही हैंआयुष ङ्क्षवग में तैनात डाक्टर लगातार पत्राचार सीएमओ को कर रहे हैं

-----------

जल्द ही आयुष ङ्क्षवग में सभी दवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगीइसके बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी

डासंदीप चौधरी, सीएमओ