वाराणसी (ब्यूरो)। रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री अस्पताल गेट पर मंगलवार को मेडिकल स्टोर संचालक और उसके कर्मचारियों ने दवा की कीमत के विवाद में एक मरीज ताज कुरेशी के साथ कथित तौर पर मारपीट कीईंट से मार कर सिर भी फोड़ दियायह घटना तब हुई जब कुरैशी ने दवा की ऊंची कीमत पर सवाल उठाया और छूट मांगी

नगर के मच्छरहट्टा वार्ड निवासी ताज कुरैशी अपने भाई सलमान की दांत की परेशानी लेकर दंत चिकित्सक डालकी सिन्हा के यहां गए थेउन्होंने दांत देखने के बाद दवा लेकर आने को कहाताज का आरोप है कि अस्पताल परिसर स्थित जन औषधि केंद्र से 310 रुपये की दवाई लेकर जाने पर डाक्टर और वहां मौजूद अन्य युवक ने दवा को नकली बतायाइलाज में अन्य समस्याओं की बात कहकर बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लाने को कहाताज कुरैशी बाहर मेडिकल स्टोर पहुंचे दवा ली जो 750 रुपये में मिलीताज ने रुपये कम होने की बात कह एक दिन की ही दवा देने को कहा तो दुकानदार ने मना कर दियाइसे लेकर वाद-विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गईमेडिकल स्टोर संचालक व उसके कर्मचारियों ने ताज कुरैशी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटाइस दौरान किसी कर्मचारी ने ईंट से ताज का सर फोड़ दियाकिसी तरह कुरैशी ने अस्पताल परिसर में भागकर जान बचाईताज कुरैशी की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैदेर शाम मेडिकल संचालक की तरफ से सूरज भान की तहरीर पर ताज कुरैशी के खिलाफ भी पुलिस ने क्रास मुकदमा दर्ज किया हैरामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थीचोट दोनों पक्षों को आई हैइसलिए क्रास मुकदमा दर्ज कराया गया हैसीएमएस डाएसी दुबे के अनुसार जल्द ही पुलिस की मदद से एमआर व दलालों को अस्पताल परिसर से पकड़कर हवालात भेजने की कार्रवाई की जाएगी