वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में शांतिपूर्ण माहौल के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार सर्च कैम्पेन चला रही है। 16 अप्रैल के पुलिसिया कैम्पेन में चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। रोहनियां सर्किल में सबसे ज्यादा 83 लोग ऑन रोड शराब पीते पकड़े गए, जबकि अन्य नौ सर्किलों में कुल 322 लोग गिरफ्तार किए गए। इसमें दशाश्वमेध सर्किल सबसे सभ्य निकला। यहां यह आंकड़ा शून्य पाया गया। इस तरह आवारा व मनचले सबसे ज्यादा भेलूपुर में 24 पकड़े गए। बिना नंबर की गाड़ी चलाने में दशाश्वमेध और अतिक्रमण में चेतगंज सर्किल सबसे आगे निकला। कोतवाली पुलिस ने सबसे ज्यादा 287 वाहनों का चालान किया.
चलाया गया सर्च कैंपेन
कमिश्नरेट पुलिस ने 15-16 अप्रैल को व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चलाया। पहले दिन रिकार्ड 1847 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई और बिना नंबर के चलने वाली 277 गाडिय़ों का चालान किया गया। सबसे ज्यादा 968 लोग बिना हेलमेट और तीन सवारी करते हुए 440 गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दूसरे दिन कोतवाली, भेलूपुर, दशाश्वमेध, चेतगंज, कैंट, सारनाथ, रोहनियां, पिंडरा और राजातालाब में कुल 405 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया। इसी तरह 74 मनचले अरेस्ट, 847 अतिक्रमण हटाये गये और 183 बिना नम्बर की गाडिय़ों को सीज किया गया।
शराब बिक्री में चौथा नंबर
यूपी में अंग्रेजी शराब के सबसे ज्यादा शौकीन लखनऊ में हैं, जबकि 1.08 करोड़ से ज्यादा बोतल शराब की बिक्री कर वाराणसी जिला चौथे नंबर पर रहा। गाजियाबाद दूसरे और आगरा तीसरे नंबर स्थान पर है। बीयर पीने वाले भी सबसे ज्यादा लखनऊ जिले में हैं, तो दूसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर में बीयर की बिक्री हुई और 2,62,23,015 कैन की बिक्री के साथ वाराणसी चौथे नंबर पर है। जबकि, 2,21,81,734 कैन बीयर की बिक्री कर कानपुर नगर पांचवें स्थान पर रहा। छठे नंबर पर बीयर की खपत प्रयागराज में दर्ज की गई। मंडलवार खपत की बात करें तो यूपी में अंग्रेजी शराब और बीयर की सबसे ज्यादा खपत मेरठ मंडल में हुई। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देसी शराब की सबसे ज्यादा बिक्री में लखनऊ मंडल आगे है।
वाहन चालान
सर्किल
कोतवाली
55
19
17
84
287
भेलूपुर
46
24
54
35
158
दशाश्वमेध
0
0
66
63
150
चेतगंज
61
1
13
197
0
कैण्ट
31
0
4
78
177
सारनाथ
37
12
8
81
106
रोहनियाँ
83
18
15
179
195
पिण्डरा
65
0
4
52
78
राजातालाब
27