वाराणसी (ब्यूरो)। मऊ जिले के हलधरपुर क्षेत्र के सीहोरडांड गांव में गुरुवार को भोर में बांस से हमला कर महिला की हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपित को स्वजन ने दबोच लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
45 वर्षीय रिंता यादव स्वजन के साथ खाना खाने के बाद घर में सोई हुई थी। इसी दौरान सीरी यादव अचानक उठा और बांस से रिंता पर हमला बोल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुछ गिरने की आवाज सुन उसके घर वाले उठ गए। इसके बाद स्वजन ने उसे पकड़ लिया। गांववासी भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। गांववासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीरी यादव को मौके से हिरासत में ले लिया। रिंता आरोपित के छोटे भाई गुलाब यादव की पत्नी थी। रिंता की हत्या करने के बाद वह गुमशुम बैठा हुआ था। मृतका रिंता यादव का पति गुलाब यादव महाराष्ट्र के पुणे में कार्य करता है। गुलाब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीरी यादव तीन भाई हैं। वह सबसे बड़ा है। दूसरे नंबर पर प्रभुनाथ यादव हैं। स्वजन का कहना है कि अभी कुछ ही दिन पहले ही हंसिया लेकर अपने ही परिवार की लड़की को जान करने के नियत से हसिया लेकर सीरी यादव ने दौड़ा लिया था। लेकिन तब तक सब लोग जुट गए तो बच्ची की जान बच गई। हलधरपुर एसओ हरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि आरोपित कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। किन कारणों से घटना को अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है.