वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल के जौनपुर, आजमगढ़ व भदोही में जहां आज लोकसभा चुनाव है, वहीं वाराणसी संसदीय सीट पर 1 जून को मतदान होगाचुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है, वहीं अंतिम आंकड़ों को देखा जाए तो 35 हजार वोटर्स बढ़े हैैंजहां 14 मार्च तक वाराणसी संसदीय सीट पर वोटर्स की संख्या 1962699 थी, जोकि 16 अप्रैल तक बढ़कर 1997577 हो गई हैयानी इस दौरान 34,878 वोटर्स की संख्या बढ़ी है.

कॉलिंग के जरिये जागरूक

लोकसभा चुनाव को एक सप्ताह रह गया हैऐसे में जहां पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हैैं, वहीं प्रशासन भी अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को नए-नए तरीके से जागरूक कर रहा हैकुछ मतदाताओं को कॉलिंग के जरिये तो कुछ को लाइव वीडियो मैसेज के जरिये जागरूक किया जा रहा हैआंकड़ों की बात करें तो वोटर्स की संख्या मे काफी बढ़ोतरी हुई हैआखिरी आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया तो करीब 35 हजार वोटर्स भी बढ़ गए.

बच्चों के जरिए पेरेंट्स तक संदेश

जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार, लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों का भी सहारा लिया गया हैउन्हें स्कूलों में पंफलेट्स, बुलावा पत्र व शपथ पत्र बांटे गए, ताकि वह घर पर जाकर पेरेंट्स को दे सकेंइस तरह भी मतदान प्रतिशत बढऩे की संभावना हैदरअसल, पेरेंट्स का बच्चों से अधिक लगाव होता है.

बाहर रहने वालों को हो रहा फोन

नौकरीपेशा लोग शहर से बाहर रहते हैैंइसलिए घरों के माध्यम से मतदाता बुलावा पत्र भेजा गया थाअब तक 10 से 12 लाख मतदाता बुलावा पत्र वापस आ चुका हैस्वीप एक्टिविटी के जरिये और हर बूथ पर मतदाता पाठशाला चलाया जा रहा हैसेल्फी पॉइंट, स्वीप आइकंस की नियुक्ति, रेडियो प्लेटफार्म, पेपर बच्चों का जुलूस के साथ सोशल मीडिया का भी जागरूकता अभियान चल रहा है

किस विस में कितने बढ़े वोटर्स

विधानसभा-14 मार्च-16 अप्रैल

रोहनिया-412615-418492

उत्तरी-430914-439685

दक्षिणी-311170-317793

कैंट-453690-465765

सेवापुरी-354310-355842

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा हैकंट्रोल रूम से वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करने को कॉलिंग की जा रही हैवोटर्स को इधर-उधर भटकना न पड़े, इसलिए मतदान की पर्ची चुनाव के एक दिन पहले जारी कर दी जाती है

संदीप विश्वास, इंचार्ज, स्वीप कंट्रोल रूम