वाराणसी (ब्यूरो)। सराफा कारोबारी दीपक सेठ से हुई लूट में हाथ-पैर मार रही लोहता पुलिस के हाथ शनिवार को बड़ी सफलता लगीलुटेरा गैंग का एक बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी हुआ, जबकि चार सदस्य उससे पूछताछ के बाद दबोचे गएलुटेरों के पास से जेवरात बरामद हुए हैंलोहता पुलिस ने पांचों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया, जहां सभी जेल चले गएएडीसीपी सरवणन टी और एसीपी संजीव शर्मा ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है

एडीसीपी ने बताया कि लोहता थाना के दारोगा विशाल ङ्क्षसह और अनुज शुक्ला वीरभानपुर तथा कोरउत बाजार में चेङ्क्षकग कर रहे थेरात में डेढ़ बजे वायरलेस सेट पर अनुज शुक्ला ने सूचना दी कि बाइक सवार दो बदमाश असलहा लहराते वरुणापुल की ओर भाग रहे हैंदारोगा अनुज बदमाशों का पीछा भी कर रहे थेइधर मैसेज मिला तो विशाल ङ्क्षसह ने भी वरुणा पुल के पास घेराबंदी कीबदमाशों को टार्च की रोशनी दिखाती पुलिस दिखी तो बाइक मोड़कर भागने की कोशिश में गिर गएदुबारा भागे तो आगे-पीछे पुलिस खड़ी थीबदमाशों ने फायङ्क्षरग शुरू कर दी, पुलिस जवाबी कार्रवाई की तो आवाज सुनाई पड़ी, शिवम भागो मेरे पैर में गोली लग गईपुलिस पहुंची तो दाएं पैर में गोली लगने से घायल बदमाश पड़ा थापास में पिस्टल, दो खोखा और बाइक पड़ी थीबदमाश ने खुद को महेश गुप्ता निवासी ग्राम कोरउत थाना लोहता बतायाजानकारी दी कि लोहता के गिरीधरपुर निवासी शिवम यादव, जंसा का परमपुर निवासी अभिषेक राजभर, जयहिन्द उर्फ अजगर, कौशल राजभर के साथ मिलकर पांच नवंबर को सिरसा गांव के पास समय रात साढ़े आठ बजे बाइक से घर जा रहे सराफा कारोबारी दीपक सेठ का बैग लूटे थेपुलिस मुखबिर लगाई तो शेष चार आरोपित भी रविवार को दयापुर नकई बार्डर पर बंद पड़ी खंडहर नुमा फैक्ट्री से पकड़े गएबदमाशों के पास से एक किलो 50 ग्राम सफेद धातु, लूट की प्रयुक्त बाइक बरामद हुईबताया कि लोहता के ग्राम कोरउत निवासी अर्जुन सेठ उर्फ दयालू ने लूट की योजना बनाई थीमहेश ने बताया कि लूटे जेवरात में से मेरे हिस्से चांदी की नौ जोड़ी पायल, 11 जोड़ी मीना, दो चेन, एक सोने का लाकेट आया था, जिसे लेकर शिवम के साथ बहन के घर जा रहा था कि मुझे गोली लग गईमहेश और अभिषेक पर कई केस दर्ज हैंइंस्पेक्टर प्रवीन कुमार, दारोगा अमित यादव, विपिन ङ्क्षसह, अजय राय, मुख्य आरक्षी सत्यप्रकाश ङ्क्षसह, भागीचंद आदि रहे