वाराणसी (ब्यूरो)22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में अब तक बाबा के 2 लाख भक्तों ने वर्चुअली दर्शन-पूजन किया हैइसके अलावा 14 लाख 97 हजार भक्तों ने झांकी दर्शन कर निहाल हो उठेभक्तों की सुविधा के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने मंगला आरती के लाइव दर्शन की भी सुविधा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के यूट्यूब पर लाइव हैबाबा की मंगला आरती के लाइव दर्शन करने के लिए मंदिर प्रशासन ने नि:शुल्क व्यवस्था कर रखी है

10 मिनट का वर्चुअली दर्शन

मंदिर में दर्शन-पूजन करने आ रहे कई भक्तों में बाबा विश्वनाथ के पांचों प्रहर की आरती देखने की भी इच्छा होती है तो इसके लिए मंदिर प्रशासन ने वर्चुअली दर्शन की व्यवस्था शुरू की हैभोर 4 बजे से वर्चुअली दर्शन शुरू होता है रात 9 बजे तक चलता हैवर्चुअली दर्शन के लिए 15 सेट रखे गए हैंएक बार में 15 लोग बाबा के पांचों प्रहर की आरती देखते हैंइसके लिए दस मिनट का समय रखा गया हैदस मिनट में पांचों प्रहर की आरती बाबा के भक्त देखने आते हैंइसके लिए 150 रुपए शुल्क हैएक दिन में 600 भक्त बाबा का वर्चुअली दर्शन कर रहे हैं

यूट्यूब पर नि:शुल्क दर्शन

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभूशरण ने बताया, मंदिर में भक्तों के लिए वर्चुअली दर्शन के अलावा यूट्यूब भी लाइव दर्शन की नि:शुल्क व्यवस्था हैकोई भी श्री काशी विश्वनाथ डॉट काम पर जाकर बाबा का लाइव दर्शन कर सकते है

दूसरे सोमवार को अटूट कतार

श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को बाबा के दरबार में भक्तों के आस्था का अटूट कतार देखने को मिलाबाबा विश्वनाथ के के गौरी शंकर (शंकर पार्वती ) स्वरूप का श्रृंगार हुआबाबा के भक्तों ने काशी पुराधिपति के इस विशेष स्वरूप का दर्शन किया

हर-हर महादेव का जयघोष

श्रवण माह में काशी कांवडिय़ों और शिवभक्तों के हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रही हैरविवार की रात से लगी श्रद्धा की कतार बाबा के नव्य भव्य धाम से होते हुए जब काशीपुराधपति के चौखट पर पहुंची तो भक्त महादेव को जलाभिषेक करके झूम उठेहाथों में बेलपत्र ,धतूरा और जलाभिषेक के लिए गंगा जल लिए हुए भक्तों के बोल बम के उद्घोष से काशी गुंजायमान रहीश्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि शाम 7 बजे तक 2 लाख 59 हज़ार 422 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके थेजबकि सावन माह में अब तक 14 लाख 97 हज़ार 336 भक्तों ने बाबा के दर्शन किये हैं

फैक्ट एंड फीगर

2 लाख भक्त कर चुके हैं वर्चुअली दर्शन

10 मिनट के वर्चुअली दर्शन में दिखा रहे बाबा के पांचों प्रहर की आरती

600 भक्त एक दिन में कर रहे वर्चुअली दर्शन

श्री काशी विश्वनाथ डॉट काम पर यूट्यूब पर लाइव नि:शुल्क दर्शन

बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन यूट्यूब पर भी भक्त कर सकते हैंइसके लिए श्री काशी विश्वनाथ डॉट काम पर जाकर क्लिक करना होगावर्चुअली दर्शन भी सैकड़ों भक्त प्रतिदिन कर रहे हैं

विश्व भूषण मिश्र, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर