वाराणसी (ब्यूरो)। रामनगर पोस्ट आफिस में तीन लाख रुपये जमा करने पहुंचे रामनगर के मच्छरहट्टा निवासी वृद्ध प्रमोद पांडेय को निशाना बनाकर दो महिला चोरों ने ढाई लाख रुपये पार दिए और परिसर से निकल गईंतीसरी बाहर रेकी कर रही थीनोट निकलते ही बोझ हल्का महसूस हुआ तो वृद्ध ने झोले पर निगाह डाली तो निचला हिस्सा कटा देख परेशान हो उठेचीखते हुए बाहर भागे तो उन्हें देख दोनों महिलाएं जल्दी से टेंपो में सवार होकर भागने लगींशोर मचाते वृद्ध प्रमोद पीछे दौड़े तो आसपास के लोगों ने टेंपो रोक चेक किया तीनों महिलाएं पकड़ी गईं, जबकि एक के दुपट्टे से रुपये बरामद हुएगिरफ्तार महिलाएं मध्य प्रदेश के रामगढ़ कडिय़ां सांसी की रामकली, राधिका सिसोदिया व कोमल हैं

पुलिस को दी तहरीर

पुलिस को दी गई तहरीर में प्रमोद ने बताया कि रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी से सेवानिवृत्त हैंगांव की एक जमीन रजिस्ट्री कराने को बैंक आफ बड़ौदा की रामनगर शाखा से रुपये निकाले थेकिन्हीं वजहों से जमीन खरीद नहीं पाए तो ढाई लाख रुपये झोले में और 50 हजार रुपये जेब में रखकर पोस्ट आफिस में जमा करने गए थेपकड़ी गई दोनों महिलाएं मेरे पास पहुंच रुपये जमा करने को फार्म मांगने लगीबातचीत के दौरान ब्लेड से झोला काट रुपये निकाल खिसक लींपुलिस को महिला चोरों ने बताया कि उनके गांव में बहुतेरी महिलाएं बनारस में चोरी की घटनाएं की हैंदोनों के पास बरामद एक बैग के बारे में पुलिस जांच कर रही हैगिरफ्तार तीनों महिलाएं सगी रिश्तेदार हैं, शनिवार सुबह ही ट्रेन से बनारस स्टेशन पर उतरी थींबताया कि सुबह संकट मोचन मंदिर के समीप चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली थी

----------------------

गहने की दुकान से हुई उचक्कागिरी

मंडुवाडीह फ्लाईओवर के नीचे कस्बा निवासी वीरेंद्र कुमार की ज्वेलरी दुकान हैवीरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार देर शाम बाइक सवार एक महिला, पुरुष मासूम बच्चा लेकर दुकान पर पहुंचे थेघर में शादी पडऩे की बात बताते जेवरात दिखाने की बात कहीमहिला जेवरात देख रही थी, तभी उसके साथ का युवक रुपये लाने की बात कहकर गयाजेवर पसंद न आने की बात कहकर पीछे से महिला भी चली गईदोनों के जाने के बाद जेवरात चेक किए तो 10 ग्राम सोना निर्मित चेन गायब थाथाने में घटना की तहरीर दे दी है

------------------

एसओजी लगी है, जल्द कई गिरफ्तारियां होंगी : डीसीपी

डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने बताया कि एसओजी टीम लगी हैगिरोह के बारे में कुछ क्लू मिले हैंमध्यप्रदेश का गिरोह बसों से अलग-अलग जिलों में पहुंचता हैगिरोह की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश हो रही हैजल्द की और गिरफ्तारियां की जाएंगी