वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले सौगात देने 20 अक्टूबर (रविवार) को वाराणसी पहुंचेंगेपीएम मोदी देश को 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करके देशवासियों को सौगात देंगेसिगरा स्टेडियम में परियोजनाओं के आगाज के साथ बनारस में 3357 करोड़ से स्पोट्र्स, एविएशन, हेल्थ, एजुकेशन, टूरिज्म और नगरीय विकास समेत 8 सेक्टर में व्यापक बदलाव भी दिखेगाशेष 3254 करोड़ से बागडोगरा, दरभंगा, आगरा, रीवा, अम्बिकापुर और सरसावा हवाई सेवा में उड़ान भरेगापीएम सिगरा स्थित स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को संबोधित करेंगेपीएम मोदी के वेलकम के लिए पूरे शहर को सजाया गया हैपार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ मौजूद होकर पुष्प वर्षा करेंगे

होर्डिंग्स-बैनर से सजा शहर

बाबतपुर से लेकर शहर तक भगवा रंग से सड़कें व चौराहों को होर्डिंग्स, झंडा व बैनर से सजा दिया गया हैपीएम के रूट पर वॉल पेंटिंग की गई हैहरहुआ गाजीपुर रिंग रोड से लेकर सिगरा स्टेडियम तक के पीएम के यात्रा मार्ग को भाजपा के झंडों, झंडियों और केसरिया कपड़े से सजाया गया हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर काशी में भारी उत्साह का माहौल है

नेत्रालय का करेंगे इनॉगरेशन

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के अनुसार, वह बाबतपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से शंकर नेत्रालय पहुंचेंगे और वहां नेत्रालय का उद्घाटन करेंगेवहीं पर शंकर नेत्रालय से जुड़े एक हजार विशिष्ट जनों से संवाद करेंगेइसके बाद वह सिगरा पहुंचेंगे

सिगरा में जनसभा

पीएम मोदी अपराह्न 3 बजे सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वाराणसी जिले, महानगर के भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगेपीएम मोदी के स्वागत व जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियों के निमित्त कई बड़ी बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने की योजना बनाई हैसिगरा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली जनसभा के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के जुटने का लक्ष्य रखा हैइसके लिए वाराणसी जिला और महानगर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया

-----------

लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं

1. आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय - 90 करोड़

2. वाराणसी स्पोट््र्स कांप्लेक्स सिगरा का पुनर्विकास-216.29 करोड़

3. सारनाथ में प्रो पुअर योजना से पुनर्विकास कार्य- 90.20 करोड़

4. सिपेट परिसर करसड़ा में छात्रावास का निर्माण- 13.78 करोड़

5. लालपुर स्पोट््र्स स्टेडियम में 100 बेड क्षमता का छात्रावास व पवेलियन- 12.99 करोड़

6. नगरीय क्षेत्र में 20 पार्कों का सुंदरीकरण व पुनर्विकास कार्य- 7.85 करोड़

7. महिला आइटीआइ चौकाघाट व आटीआइ करौंदी में हाईटेक लैब का निर्माण-7.08

8. सेंट्रल जेल में बैरकों का निर्माण - 6.67 करोड़

9. सिपेट परिसर करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण- 6.00 करोड़

10. बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य-6.02 करोड़

11. सेंट्रल जेल में 48 कर्मचारियों का आवास का निर्माण -5.16 करोड़

12. टाउन हाल शाङ्क्षपग कांप्लेक्स का निर्माण -2.51 करोड़

13. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण -2.16 करोड़

14. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव का निर्माण-1.93 करोड़

15. ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग निर्माण -1.49 करोड़

व्हीकल पार्किंग की व्यवस्था

पुलिस-प्रशासन ने 20 अक्टूबर को स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स (सिगरा स्टेडियम) में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आने वाले वाहनों के ठहराव (पार्किंग स्थल) की अलग-अलग व्यवस्था की हैभाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा में जिले की आठों विधान सभा के कार्यकर्ता एवं आम जनमानस भाग लेंगेउनके वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की गई है

रूट ए

पार्किंग स्थल-1 : कमच्छा, नीमामाई की तरफ से आने वाले टोटो/-रिक्शा हनुमान मंदिर रथयात्रा चौराहे से पहले दाहिने साइड बीटीएस स्कूल में वाहन पार्क करें। (क्षमता 400 ई रिक्शा)।

पार्किंग स्थल-2 : महमूरगंज, रथयात्रा से आने वाले ई-रिक्शा नटराज सिनेमा ग्राउंड में पार्क करें। (क्षमता 200 ई रिक्शा)।

पार्किंग स्थल-3 : रथयात्रा, सिगरा चौराहा की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहन अरिहंत बेसमेंट में पार्क करें। (क्षमता 150 दो पहिया वाहन)।

पार्किंग स्थल-4 : सिगरा तथा साजन तिराहा से आने वाले दोपहिया वाहन चंद्रिका नगर कॉलोनी सड़क के किनारे दोनों तरफ पार्क करेंगे। (क्षमता 500 दो पहिया वाहन)।

-रूट ए की तरफ से आने वाले वाहन/टोटो भारत सेवा संघ तक 1 घंटे पूर्व आकर कार्यकर्ताओं को यहां उतारकर, यू-टर्न लेकर उपरोक्त पार्किंग में जाकर वाहन पार्क करेंगे

रूट बी

गिलट बाजार, पांडेयपुर, चौकाघाट की तरफ (विधानसभा वाराणसी उत्तरी, शिवपुर, अजगरा आदि) से आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनमानस के लिए पार्किंग व्यवस्था

पार्किंग स्थल-5 : कैंट, इंग्लिशिया लाइन की तरफ से जनसभा में आने वाले चार पहिया वाहन काशी विद्यापीठ गेट नंबर 01 के अंदर पार्क करेंगेवहां से पैदल सामान्य गेट से जनसभा स्थल जाएंगे। (क्षमता 250 चार पहिया वाहन)

पार्किंग स्थल-6 : मलदहिया, कैंट, इंग्लिशिया लाइन की तरफ से आने वाले टोटो/बस काशी विद्यापीठ स्पोट्र्स ग्राउंड में पार्क करें तथा जनसभा मेन गेट तक पैदल जाएंगे। (क्षमता टोटो-800/बस-200 वाहन)

रूट बी की तरफ से आने वाले वाहन/ टोटो/बस आदि साजन तिराहा तक, 1 घंटे पूर्व तक जाकर कार्यकताओं को यहा उतार कर दाहिने मुड़कर काशी विद्यापीठ के गेट नं.-2 से अंदर जाकर काशी विद्यापीठ स्पोट्र्स ग्राउंड में पार्क करेंगें

रूट सी

-मुढैला, लहरतारा चौराहा की तरफ से (विधानसभा क्षेत्र रोहनिया एवं सेवापुरी) आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनमानस के लिए पार्किंग स्थल

-मुढैला, लहरतारा चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन कैंसर अस्पताल कैंट से यू-टर्न होकर सनबीम लहरतारा से महमूरगंज रोड पर

-बाएं स्थित रेलवे ग्राउंड में बस तथा चार पहिया वाहन पार्क करेंवहां से पैदल ग्राउंड से दाहिने न्यू लोको कॉलोनी के बाएं जयप्रकाश नगर

-कॉलोनी होते हुए करेंट कोचिंग के बगल से सिगरा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स गेट नं.-7 से जनसभा स्थल जाएंगे (900 मीटर)। (क्षमता 100 बस, 100 चार पहिया तथा 150 दो पहिया वाहन)

रूट डी

पार्किंग स्थल-8 : वीवीआईपी पार्किंग रुद्राक्ष परिसर (उपरी तल) केवल पास युक्त वाहन। (क्षमता 80 चार पहिया वाहन)।