वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी काशी शहरी विकास का माडर्न सिटी बन चुकी हैबनारस में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, शानदार एयरपोर्ट, विश्वनाथ धाम, सारनाथ, रुद्राक्ष सेंटर, रिंग रोड, हाईवे, हरहुआ फोरलेन अब पहचान बन चुकी हैबाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार का निर्माण पूरा होने के बाद ज्यादा से ज्यादा विमान उतरेगाकाशी के साथ पूरे पूर्वांचल का विकास होगादेश और दुनिया के लोगों के आने से बनारस व्यापार, कारोबार का केंद्र बनेगापीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेहमेशा की तरह काशीवासियों के साथ ही प्रदेश व देशवासियों को सौगात दीसिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने 6611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

काशी को मिली 3200 करोड़ की सौगात

पीएम ने संसदीय क्षेत्र बनारस की जनता को सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं सर्पित कियाइसके साथ ही रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में निर्मित 90 करोड़ की लागत से तैयार आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय भवन का उद्धघाटन किया। 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य व 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अराजीलाइन में एकडेमिक ब्लाक व गल्र्स हॉस्टल निर्माण की नींव भी रखीयह परियोजनाएं काशी के विकास को नए आयाम देंगेखिलाडिय़ों को मॉडल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मिलेगा, तो वहीं जनता को चिकित्सा समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएंप्रो पुअर योजना से सारनाथ के पर्यटन विकास को फलक मिलेगा, तो वहीं सिपेट में तकनीकी छात्रों को प्रवास की बेहतर सुविधा उनके जीवन को संवारने में अहम भूमिका निभाएगा

काशी में विकास कार्यों की बहार

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज काशी के साथ पूरे देश में विकास कार्यों की बहार आ गई हैदेश के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैंबाबतपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां के लोगों को रोजगार मिलने लगाबनारस आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा हैयहां पर्यटकों और व्यापारियों के आने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई हैकाशी विकास और विरासत का रोल मॉडल बनेगीपीएम मोदी ने कहा अयोध्या में एक भव्य इंटरनेशल एयरपोर्ट राम भक्तों का स्वागत कर रहा हैएक समय था यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थी। 2014 के बाद यूपी की सड़कें बन रही हैंसड़कें चमचमा रही हैंकाशी नगरी के विकास और विरासत को लेकर काम किया जा रहा हैयहां गलियों से लेकर सुंदर घाट लोगों का मन मोह रहे हैं

पीएम ने विपक्ष पर बोला हमला

पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थींभाजपा जो कहती है वह डंके के चोट पर करती हैअयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा कियामहिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा कियाभाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलायातीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताडि़त थींअंधकारमय जिंदगी जी रही थींसरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी हैपीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगाइसमें काशी के युवाओं को तरजीह दी जाएगी