वाराणसी (ब्यूरो)। Karva Chauth 2024: त्योहारों का महीना जारी हैचारों तरफ रौनक दिखने लगी हैअभी दुर्गा पूजा खत्म हुई तो लोग करवा चौथ की तैयारी में लग गए हैंये त्योहार महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा खास होता हैखासकर उन महिलाओं के लिए जो अपने पति की लंबी उम्र के लिए पहली बार व्रत रह रही होती हैंइस दिन के लिए महिलाएं कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं और सोलह श्रृंगार कर विधि विधान से व्रत उपवास करती हैंइस खास दिन के लिए मार्केट में एक ऐसी थाली और ग्लास आया है, जिसमें पति पत्नी की तस्वीरें प्रिंट हैंथाली में लोग अपने शादी की तस्वीरें प्रिंट करा रहे हैंजो कि बेहद खूबसूरत है

ऑर्डर पहले से देना होगा
थालियों को बनवाने के लिए इसे बनाने वालों को ऑर्डर पहले से देना होगा
जो कि दुकानदारों को मिलने भी शुरू हो गए हैंइतनी ही नहीं कई जोड़े तो कई विभिन्न प्रकार के फोटो शूट करवाकर पूजा की थाली पर लगवा रहे हैंथाली के अलावा छननी, ग्लास, दीया, रुमाल, फोटो फ्रेम पर तस्वीरें प्रिंट करवाई जा रही हैंमार्केट में प्रिंटेड पूजा थाली की कीमत 700 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक है

डिजाइनर साड़ी की धूम मची
इस बार करवाचौथ पर बाजार में बॉलीवुड डिजाइनर साड़ी की धूम मची हुई है
दुकानदारों ने बताया, इन साडिय़़ों का रेट 600 रुपए से तीन हजार रुपए तक हैवहीं, ब्लू फाक्स, शिफान सिल्क, गार्डेन सिल्क, बनारसी साडिय़ों को भी महिलाएं पसंद कर रही हैं