वाराणसी (ब्यूरो)। चौबेपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे-31 पर स्थित कैथी टोल प्लाजा को पुरानी कंपनी बीआरएस ने गरुवार की रात 12 बजे पाथ इंडिया कंपनी को हैंडओवर कर दियाटोल प्लाजा पर पहले ही दिन यानी शुक्रवार को वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर पाथ इंडिया कंपनी को हैंडओवर के बाद टोल का साफ्टवेयर डाउन होने से वाहनों की चार घंटों तक कतार लगी रहीइससे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा

दोपहर 12 से शाम चार बजे तक सैकड़ों वाहन हाईवे पर खड़े होने से टोल पर जाम उत्पन्न हो गया थाहाईवे पर जगह-जगह वाहन खड़े दिखाई दिएशुक्रवार का दिन जाम के नाम रहाटोल के सीनियर मैनेजर प्रवीण कौशिक और रंगेश मिश्रा ने बताया कि टेक्नीशियन के कड़ी मसक्कत के बाद टोल प्लाजा की तकनीकी समस्या शाम चार बजे दूर हो पाईइसके पहले कैथी टोल प्लाजा पर दोनों ओर जाम लगा हुआ था, जबकि टोल प्लाजा से बचकर संपर्क मार्गों से निकल रहे वाहन स्वामियों को अन्य मार्गों पर भी जाम झेलना पड़ाजाम का आलम ऐसा था कि फास्टैग भी फेल हो गए थे

वहीं, शुक्रवार की सुबह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) व नई कंपनी के अधिकारी मौके पर मौजूद थेइस दौरान टोल प्लाजा का उद्घाटन मार्कंडेय महादेव के पुजारी नीतेश गोस्वामी के वैदिक मंत्रोच्चार के बाद फीता काटकर किया गयाइस मौके पर पाथ इंडिया के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कौशिक ने बताया कि यह टोल प्लाजा कंपनी एक वर्ष के लिए मिली हैकरीब 100 कर्मचारियों के साथ तीन भागों में बांट कर इसे संचालित किया जाएगाइस मौके पर प्रबंधक रंगेश मिश्रा, उपेंद्र कटिहार, शंकर चौधरी, अरङ्क्षवद ङ्क्षसह, विपिन दुबे आदि लोग मौजूद थे