वाराणसी (ब्यूरो)। कोई भी मनोकामना पूर्ण नहीं होती है तो परेशान होने की जरूरत नहींकाशी में बाबा विश्वनाथ के अलावा बाबा कामेश्वर महादेव भी विराजमान हैं, जिनके दर्शन और पूजन करने से भी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैयही वजह है कि यहां पर सोमवार हो या फिर रविवार, हमेशा भक्तों की भीड़ रहती हैजल चढ़ाने से लेकर दूध से अभिषेक कराने के लिए भक्त कतारबद्ध रहते हैंमच्छोदरी गायघाट स्थित कामेश्वर महादेव का मंदिर में बाबा विराजमान है

दुर्वासेश्वर महादेव की महिला निराली

ज्योतिषाचार्य संगीता गौड़ की मानें तो बाबा कामेश्वर महादेव के साथ ही दुर्वासेश्वर महादेव भी विराजमान हैंमंदिर तो काफी पुराना है वहीं कई शिवलिंग भी स्वयंभू हैंमंदिर में चार ज्योर्तिलिंग भी हैद्वादश आदित्य में एक खखोलकादित्य भी यहां पर विराजमान हैंसाथ ही महाबल नरसिंह व मारकंडेय महादेव का भी अलग-अलग मंदिर हैमंदिर के पुजारी राजेश गिरि बताते हैं कि यहां पर दुर्वासा मुनि के द्वारा प्रतिष्ठा लिंग दुबसिश्वर भी विराजमान है जिनको शानि त्रयोदशी के दिन (शनि प्रदोष) के दिन पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है

सभी की मनोकामनाएं होतीं पूर्ण

यह काशी के प्रमुख शिवालयों में से एक हैपंकुबेरनाथ शुक्ल ने अपनी प्रसिद्ध कृति वाराणसी वैभव में इस मंदिर के बारे में वर्णन किया हैउनके मुताबिक दुर्वासा ऋषि द्वारा स्थापित यह शिवलिंग सभी प्रकार की मन: कामनाओं को देने वाला कहा गया हैइसके समीप काम कुंड भी थी, मगर मत्स्योदरी तीर्थ के साथ ही साथ वह भी पाट दिया गया हैएक मत यह भी है कि कामदेव ने इसकी स्थापना की

दुर्वासेश्वर कामद लिंग

दुर्वासेश्वर कामद लिंग के नाम से प्रसिद्ध है जिनकी सेवा करने से समस्त कामनाएं पूरी होती हैयहां पर सावन के अंतिम सोमवार पर महादेव का श्रृंगार व भंडारा होता हैयहां पर वैसे तो रोज ही भारी संख्या में दर्शनार्थियों का आना होता है लेकिन सावन के दिनों में यहां पर बद्धालुओं की भीड़ और भी बढ़ जाती है

कामेश्वर-दुर्वासेश्वर संग विराजमान

कामेश्वर तथा दुर्वासेश्वर दोनों ही शिवलिंग एक ही मंदिर में अब भी विराजमान हैशनि प्रदोष के दिन संध्या समय में इनके पूजन का विशेष महात्म्य हैकामकुंड में स्नान करने से सभी पातकों का नाश होता हैइस कामकुंड में स्नान करके कामेश्वर पूजन का विधान था लेकिन अब तो कामकुंड ही लुप्त हो गया हैमंदिर के ईशान कोण (उत्तर पूर्व) की दिशा में एक कुंड है जिसमें पीतल के अरघे में छोटी पिंडको कामेश्वर नाथ की हैजबकि बड़ी पिंडको दुर्वासेश्वर की हैजिनकी तपस्या से इनका प्राकट्य हुआ है

नंदी का पूर्वाविमुख मूर्ति

गर्भगृह के चाहर पश्चिमी द्वार पर नंदी की पूर्वाविमुख मूर्ति हैगर्भगृह के बाहर द्वार को दाहिनी ओर दीवार पर संगमरमर की लक्ष्मी व विष्णु तथा बायों और गणेश की मूर्ति हैइसका जीणोंद्वार सन 1959 में किया गया थायहां पर शिव की अनेक पिंडिया हैवहां पर द्वादश ज्योतिलिंग भी विराजमान है

मन कामेश्वर महादेव सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं और दर्शन मात्र से प्रसन्न हो जाते हैंयह स्वयंभू है दुर्वासा ऋषि के कठोर तप के कारण यह सात पाताल का भेदन करते हुए प्रकट हुए हैंयहां एक कूप भी है जो बहुत ही प्राचीन मंदिर है

पंडित राजेश गिरी, पुजारी

काशी में हर मुहल्ले हर गली में बाबा विराजमान हैसभी शिवलिंग का महत्व हैबाबा का दर्शन-पूजन करने से ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है

दीपक मालवीय, सदस्य, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास

मनकामेश्र मंदिर काफी पुराना हैयहां आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना बाबा पूर्ण करते हैएक लोटा जल चढ़ाने पर बाबा प्रसन्न हो जाते है

संगीता गौड़, ज्योतिषाचार्य