वाराणसी (ब्यूरो)। बाबा विश्वनाथ का सात नदियों के जल से बुधवार को जलाभिषेक किया गयाइसके लिए सर्व वैश्य समाज के 5 हजार से अधिक शिवभक्त विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा का दर्शन-पूजन करने के बाद विधि-विधान से जलाभिषेक कियाजलाभिषेक की परंपरा हर साल सावन माह के चौथे सोमवार के बाद निभाई जाएगी

ढोल नगाड़ों संग निकली शोभायात्रा

बाबा का जलाभिषेक करने के लिए लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ से ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गईशोभायात्रा में आगे-आगे हजारों की संख्या में महिलाएं कलश में जल लेकर चल रही थींवहीं, पुरुष पीछे चल रहे थेसभी भक्तों ने सर्वप्रथम बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक गाय के दूध, पंचामृत, गन्ने के रस सहित अनेक रस एवं द्रव्यों से किया

कलश यात्रा का शुभारंभ

प्रारंभ में कलश यात्रा का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी, श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज ने विधि विधान से कलश पूजन से कियाकलश में गंगा, जमुना, सरस्वती, सरजू ऋषिकेश, प्रयागराज, संगम सहित अनेक पवन नदियों के जल के साथ बेलपत्र धतूरा मदार का माला थामुख्य अतिथि मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बाबा के सभी भक्तों को कलश देकर कलश यात्रा का शुभारंभ कियाकलश यात्रा में आगे आगे नदी पर बाबा भोलेनाथ माता पार्वती की जीवंत झांकी चल रही थी। 21 डमरू वादकों के डमरू दल की गडग़ड़ाहट से हर हर महादेव का नारा गूंज रहा था

यह रहे शामिल

कलश यात्रा में महामंत्री दीपक कुमार बजाज, भरत सराफ, गोविंद केजरीवाल, अशोक अग्रवाल गुरुकृपा, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, वेद अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता, मारवाड़ी समाज अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, मनोज जाजोदिया पुरुषोत्तम जालान आदि शामिल थे

--------------

राधा कृष्ण जल विहार झांकी 18 को

त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार वाराणसी के तत्वावधान में 18 अगस्त को लंका, दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में राधा कृष्ण जल विहार महोत्सव का आयोजन किया गया हैमहोत्सव के संदर्भ में बुधवार को दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें अध्यक्ष भरत सराफ व मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार आयोजन राधा कृष्ण जल विहार महोत्सव अपने आप में अद्भुत होगा

मंदिर परिसर को कामिनी पत्ती अशोक पत्ती वह रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा हैमंदिर में चारों तरफ 12 ज्योतिर्लिंग फव्वारों के बीच दर्शन देंगेमंदिर परिसर में 300 बर्फ की सीढिय़ां बिछाई जाएंगी, जिस पर भक्त चलकर प्रभु का दर्शन करेंगेरात में प्रभु की आरती के साथ तीनों विग्रहों की आरती उतारी जाएगीबैठक में भरत सराफ, राधे गोविंद केजरीवाल, अनूप सराफ, सुरेश तुलस्यान, सुनील अग्रवाल, पवन अग्रवाल, एमपी राम, बुबना, प्रदीप तुलस्यान आदि उपस्थित रहे