वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर कटरा कोतवाली के जंगीरोड स्थित एक धर्मकाटा के पास शुक्रवार को स्कार्पियों सवार बदमाशों ने रेलवे के एक इंजीनियर की गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और से मारते पीटते हुए पिस्टल सटाकर उसके पास से 89 हजार रुपये लूट लिए। घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ इक_ा होने लगी तो आरोपित गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाश ली तो उसमें से 89 हजार रुपये बरामद हुए। घटना की तहरीर थाने में दी गई लेकिन देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। उधर कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला लूट का नहीं बल्कि रुपये के लेनदेन का है। हालांकि किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
प्रयागराज के चेहरा गांव के रहने वाले सर्वेश तिवारी रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है। इन दिनों उनकी तैनाती मीरजापुर जनपद में है। शुक्रवार को वह अपनी भाभी का इलाज कराने के लिए जंगीरोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में गए थे। इस दौरान उन्होंने करीब एक लाख रुपये लिए थे। दोपहर तीन बजे वहां से अपने भाई अनुराग तिवारी के साथ रेलवे कालोनी में कार से आ रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान जंगीरोड स्थित एक धर्मकांटा के पास एक स्कार्पियो आकर उनको ओवरटेक कर रोक लेती है। जबकि एक स्कार्पियो से कुछ लोग आए। जिसपर एक पार्टी के जिला संयोजक का स्टीकर लगा था। वे लोग आते ही बगैर कुछ बताए उनको मारने पीटने लगे। बीच बचाव में आए उनके भाई अनुराग तिवारी को मारने पीटने लगे। इसी बीच एक व्य1ित आया और मेरे कनपटी पर पिस्टल सजाकर मेरे पास मौजूद 89 हजार रुपये छीन लिए। यह देख आसपास के लोग हैरत में पड़ गए। सभी शोर मचाते हुए दौड़े तो आरोपित दूसरे वाहन से भाग गए। पीडि़त ने अपने बयान में एक विधायक के कुछ रिश्तेदारों का भी नाम लिया ।
दो घंटे तक मंडी चौकी में बैठाए रखे पीडि़त को :
घटना के बाद मंडी चौकी की पुलिस पीडि़त को चौकी पर ले आई। वहां करीब दो घंटे तक उसको बैठाए रखी। इसके बाद शाम छह बजे कटरा कोतवाली ले गई। जहां बताया कि मामला की जांच कर ली गई है। लूट की घटना नहीं हुई है। मामला रुपये के लेनदेन का है। जिसने इंजीनियर को मारा है। उसकी उसका इंजीनियर के किसी को ब्याज पर रुपये दिलवाया था, जिसको आरोपित मांग रहा था। नहीं देने पर उनके साथ विवाद कर लिया।