वाराणसी (ब्यूरो)। आइआइटी बीएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्र संसद चुनाव का आयोजन किया। सर्वप्रथम 51 संसद सदस्य चुने गए, इसके बाद इन्होंने उपाध्यक्ष के लिए वोट डाले। मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग विभाग के पांचवें वर्ष के आइडीडी छात्र बृजेंद्र ङ्क्षसह को 28 और यश अग्रवाल को 23 वोट मिले, बहुमत वोट प्राप्त करने के बाद बृजेंद्र को स्टूडेंट््स जिमखाना का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह चार सितंबर को था। अध्यक्षता प्रो। राजेश कुमार और डा। सूर्य देव यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। चुनाव प्रक्रिया की घोषणा 16 अगस्त को की गई थी और इसमें 32 फैकल्टी सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की एक चुनाव परिषद (ईसी) का गठन किया गया। ईसी का नेतृत्व प्रो। आरके ङ्क्षसह ने मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के रूप में किया।
वाराणसी तीनों वर्गों में बनी चैंपियन
विकास इंटर कॉलेज में मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता
मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में वाराणसी ने एकतरफा जीत हासिल कर चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में वाराणसी में जौनपुर को 16-3 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से नैना यादव ने छह, प्रीति यादव ने चार, सताक्षी, काजल पटेल व सुरम्या पाठक ने दो दो गोल किया।
बालक वर्ग में वाराणसी ने जौनपुर को 17-3 से मात दी। रितिक ने सात, रुद्र यादव और प्रिंस ने पांच-पांच गोल किए।
जूनियर बालिका वर्ग में वाराणसी ने गाजीपुर को 6-1 से मात देकर खिताब जीता। वाराणसी की तरफ से स्नेहा, आकांक्षा व स्नेहा मौर्या मे दो-दो गोल किया। बालक वर्ग में वाराणसी ने चंदौली को 14-2 से हराया। धर्मेंद्र व अमन ने पांच पांच ब निखिल ने चार गोल किया। सब जूनियर वर्ग में किसी जनपद की टीम नही आई। इस कारण वाराणसी को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक डॉ। अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इसी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मंडलीय टीम का चयन किया गया है। इसकी घोषणा शनिवार को होगी, जो झांसी में आयोजित प्रादेशिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।