वाराणसी (ब्यूरो)। समर वेकेशन स्टार्ट हो गए हैं। हर किसी का मन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बाहर घूमने का है। अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें की आईआरसीटीसी ट्रेन और फ्लाइट से कई ऐसे टूर पैकेज लाया है, जिससे आपकी गर्मी की छुट्टïी बहुत स्पेशल बन जाएगी। इस पैकेज में आपको खाने से लेकर होटल और गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी। चलिए आपको इन ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
वैष्णो देवी का दर्शन
आईआरसीटीसी वैष्णो देवी के लिए चार रात और पांच दिनों का टूर पैकेज लाया है। इसमें एसी फस्र्ट कोच से आना-जाना होगा। यानी भीषण गर्मी में आपको सफर में गर्मी का अहसास नहीं होगा। आप आराम से बैठकर सफर का आनंद ले सकते हैं। इस पैकेज में आपकी सारी जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। ये पैकेज इस तरह तैयार किया गया है, जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो। पैकेज में नाश्ता से लेकर लंच डिनर, लोकल ट्रांसपोर्ट और होटल में रुकना तक शामिल किया गया है। आपको बस ट्रेन में बैठना है और बस माता का दर्शन करना है.
कब शुरू होगी बुकिंग
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है। 30 मई को भगवान भोले की नगरी वाराणसी से ट्रेन चलेगी। आप ऑनलाइन आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर इस पैकेज को आज ही बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
कब और कहां से निकलेगी ट्रेन
ट्रेन दोपहर 12.40 बजे बनारस से रवाना होगी। इसके बाद जौनपुर 1.36 बजे, सुल्तानपुर 2.50 बजे, लखनऊ 5.35 बजे और शाहजहांपुर 8.25 बजे पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर शहरों और आसपास रहने वाले लोग सवार हो सकते हैं। ट्रेन अगले दिन सुबह 10.50 बजे जम्मू पहुंचेगी। यहां से आप माता के दर्शन के लिए जाएंगे.
ये मिलेगी सुविधाएं
- जम्मू से बस में बैठकर आप कटरा पहुंचेगे। वहां आप होटल में रुक सकते हैं और दिनभर कटरा व आसपास की सैर कर सकते हैं.
- तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट कर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सफर शुरू करेंगे और दर्शन कर रात में होटल वापस आ जाएंगे.
- चौथे दिन सुबह नाश्ते के बाद जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे.
- यहां से दोपहर में 2 बजे ट्रेन चलेगी और अगले दिन उन्हीं स्टेशन से होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। यहां आकर आपका सफर पूरा हो जाएगा.
जैसी सुविधा, वैसा किराया
पैकेज के तहत अगर आप होटल के एक कमरे में तीन लोग शेयर करते हैं तो किराया 8650 रुपये तय किया गया है। यह किराया 1730 रुपये डेली के आसपास आता है। अगर आप दो लोग के साथ रूम शेयर करते हैं तो किराया 9810 रुपये है और यदि आपको अकेले रूम में रुकना है या कोई आपको रूम में पसंद नहीं है तो आपका किराया 15320 रुपये होगा। आप अपनी सुविधा के हिसाब से अपना पैकेज बुक कर सकते हैं.
प्लेन से घूम सकते हैं काशी, प्रयागराज और गया
आईआरसीटीसी ने कई तरह के स्पेशल टूर पैकेज निकाले हैं। इसमें एक पैकेज ऐसा है जिससे आप प्रयागराज, गया, और वाराणसी घूम सकते हैं। दो जून को फ्लाइट नंबर 6ई 475-897 वाराणसी से रवाना होगी। ये आपको सबसे पहले अयोध्या के दर्शन कराएगी। फिर प्रयागराज घूमाते हुए वाराणसी में आकर छोड़ेगी। आप इसमें काशी, अयोध्या, और प्रयागराज के कई धार्मिक स्थलों में घूम सकते हैं। अगर इसमें एक व्यक्ति ट्रेवल करता है तो 55970 रुपये का खर्च आएगा। दो में 44720 और तीन व्यक्ति एक साथ बुकिंग कराते हैं तो 43480 का खर्च आएगा। अभी इसमें 29 सीट एवलेवल है। आप आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर जाकर आज ही अपनी बुकिंग करा सकते हैं। आपको इस पैकेज में होटल, लंच, डिनर, और लोकल ट्रेवल तक की सुविधा दी जाएगी।
पुण्यतिथि यात्रा पैकेज
अगर आप अपने समर वेकेशन को और ज्यादा खास बनाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए आठ रात और नौ दिन का एक खास टूर पैकेज लेकर आई है। 9 दिन की इस यात्रा में आपको साउथ में चेंगलपट्टïू, चेन्नई, एग्मोर, चिदंबरम डिंडीगुल, कुंभकोणम, मदुरै, जं मयिलादुथुराई, तांबरम, तिरूनेलवेली। त्रिची, त्रिपिपुलियुर, विल्लुपुरम, विरुधुनगर घुमाया जाएगा। छह जून को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन वाराणसी से चलेगी। अगर इसमें अकेला व्यक्ति ट्रेवल करता है तो 18550 का पैकेज पड़ेगा। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं.