वाराणसी (ब्यूरो)। डेंगू लगातार पलटवार कर रहा है। 2024 में अब तक 216 मामले सामने आए हैंहालांकि, हर बुखार डेंगू नहीं होताडेंगू हो भी जाए तो पैनिक न होंपहले डेंगू की पहचान कर लेंइसके बाद ही इलाज कराएंक्योंकि थोड़ा सा भी फीवर होने पर तुरंत लोग डेंगू का लक्षण समझकर डेंगू का इलाज कराने लगते हैंऐसे में डेंगू की पहचान हो जाएगी तो जान भी बच जाएगीयानि खतरा टल जाएगाडेंगू से बचने के लिए अपने आसपास के एरिया साफ रखेंगे तो डेंगू के मच्छर आपको छू तक नहीं पाएंगे

रैपिड टेस्ट और डायग्नोसिस तेज

डेंगू में सिर्फ 3 से 4 फीसदी मामले ही कुछ गंभीर होते हैंडॉक्टर की सलाह से बुखार का मैनेजमेंट घर पर ही करें, जब तक डॉक्टर न कहे, अस्पताल में भर्ती न होंडेंगू पेशेट्स की बड़े पैमाने पर डॉक्टर से डायग्नोसिस करने के बाद ही दवाओं का सेवन करना चाहिएडेंगू के 54 हॉट स्पॉट एरिया मे रैपिड डेंगू टेस्ट से डेंगू के पेशेंट्स की संख्या काफी कम हुई हैपिछले साल पेशेंट की संख्या 9 परसेंट थीइस बार घटकर 4 परसेंट हो गयी हैडेंगू के मामले आने की वजह अवेयरनेस हैहॉट स्पॉट एरिया में भी डेंगू के लक्षण दिखते ही ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जा रहा है

हॉट स्पॉट एरिया में लार्वा की जांच फोटो है

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने आराजीलाइन के भाऊपुर डेंगू के हॉट स्पॉट, समेत पिंडरा, कोनिया में बने हॉट स्पॉट एरिया में रियलिटी चेक किया तो हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम कैंप लगाकर डेंगू के लार्वा जांच करते मिलीघर-घर जाकर कूलर के पानी को निकालकर पानी की जांच की जा रही थीहेल्थ डिपार्टमेंट की टीम इस साल 88 हजार 640 घरों में लार्वा की जांच कर चुकी हैजहां डेंगू के संभावित मरीज मिलेउनके तुरंत दवा देकर उपचार शुरू किया गया। 1 लाख 44 हजार मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त किया गया

50 कर्मियों को ट्रेनिंग

डूडा से हायर 50 कर्मियों को ब्रीडिंग चेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया हैजो जुलाई से नवंबर माह तक हॉट स्पॉट के क्षेत्र में लार्वा चेकिंग का कार्य कर रहे हैं। 88,640 घरों में लार्वा सर्च किया हैजलस्रोत को समाप्त किया गया हैइनमें कूलर, ड्रम में पानी, टायर में पानी को समाप्त को डेंगू के लार्वा से आजादी दी हैइसके अलावा सीएसी, पीएचसी में डेंगू के मरीजों का प्रॉपर तरीके से जांच की जा रही हैमंडलीय अस्पताल कबीरचौरा और पंदीनदयाल में भी डेंगू के पेशेंट की जांच की सुविधा उपलब्ध है

डेंगू होने की वजह वायरस

डॉइंद्रनील बसु ने बताया, डेंगू होने की वजह वायरस हैइसकी कोई खास दवा भी नहीं है, जिसे लेने से डेंगू वायरस फौरन ही खत्म हो जाता होज्यादातर लोगों में सामान्य बुखार होकर और मांसपेशियों में कुछ दिनों तक दर्द रहने के बाद यह खत्म हो जाता हैहां, बुखार जब 100 से ऊपर हो तो पैरासिटामॉल (500 या 650 एमजी, जरूरत के हिसाब से) की गोली हर 6 से 8 घंटे पर ले सकते हैंपेन किलर या ब्रूफेन न लेंहर 3-4 घंटे में यूरीन आना खतरे से बाहर रहने की निशानी हैटेस्ट में डेंगू के लक्षण आने पर बुखार हो जाता है, और बुखार एक दिन से ज्यादा रह रह तो डॉक्टर से डायग्नोसिस जरूर कराएंवैसे अगर पैरासिटामॉल लेने पर बुखार अगर कम हो जाता है, इसके अलावा दूसरे लक्षण नहीं हैं, जैसे शरीर पर लाल दाने न हों, मुंह, नाक, पेशाब या स्टूल के रास्ते से खून न आता हो और प्लेटलेट्स भी 50 हजार से ऊपर हो तो मामला ज्यादा गंभीर नहीं माना जाताबिना मतलब कोई भी दवा न लें

चार बार ही डेंगू का बुखार

फिजीशियन डॉइंद्रनील बसु ने कहा, हर शख्स को जि़ंदगी में 4 बार ही डेंगू हो सकता हैइसकी वजह है डेंगू के 4 तरह के वायरसजिस तरह का डेंगू एक बार हो जाता है उसी तरह का डेंगू उस शरीर में दोबारा नहीं होता क्योंकि शरीर में एंटीबॉडी बन जाते हैं

डेंगू के पेशेंट पिछले साल के मुकाबले 9 परसेंट से घटकर 4 परसेंट हो गए हैहाट स्पॉट एरिया भी कम होता जा रहा हैक्योंकि सभी को डेंगू से बचने की ट्रेनिंग लगातार दी जा रही है

डॉशरद चंद्र पाण्डेय, मलेरिया अधिकारी

डेंगू का प्रकोप इस समय कम हैफिर भी लोगों को इसके प्रति प्रिकॉशन लेना चाहिएडेंगू अब बारहों मास देखने को मिलते हैइससे बचने के लिए आसपास के क्षेत्र में सफाई जरूरी है

डॉइंद्रनील बसु, फिजिशियन

डेंगू वायरस के प्रकार

- डेन1, डेन2, डेन3 और डेन4 सेरोटाइप

- डेन1 और डेन3 सेरोटाइप का डेंगू डेन2 सेरोटाइप और डेन4 सेरोटाइप के मुकाबले कम खतरनाक होता है

डेंगू के लिए कौन-सा टेस्ट

1.एन एस 1 : यह ऐंटिजन (शरीर में बाहर से आने वाले दुश्मन वायरस, बैक्टीरिया या कोई और) टेस्ट हैइससे यह पता चलता है कि शरीर में डेंगू वायरस की मौजूदगी है या नहीं

कार्ड या रैपिड टेस्ट

इसमें एक तरह के कार्ड पर सैंपल देने पर नेगेटिव या पॉजिटिव रिजल्ट आता है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी अगर मरीज में डेंगू के लक्षण हैं तो एलाइजा टेस्ट कराना पड़ता हैयह टेस्ट ज्यादातर अस्पताल वाले करते हैं

डेंगू केस

2017- 722

2018- 881

2019- 522

2020- 13

2021- 458

2022 - 562

2023- 551

2024- 216

फैक्ट एंड फीगर

88,640 घरों में लार्वा की जांच इस साल अब तक हुई

2703 आशा कार्यकत्र्री कार्यरत हैं

3574 हेल्थ वर्कर मच्छरजजनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए

50 स्वास्थ्य कर्मियों को लार्वा ब्रीडिंग चेकिंग की ट्रेनिंग

पिछले कई सालों में डेंगू के पेशेट्स काफी कम हुए हैंडेंगू से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई हैनए कर्मचारियों की नियुक्ति कर उनको लार्वा ब्रीडिंग की ट्रेनिंग दी गयी है

डॉशरद चन्द्र पाण्डेय, मलेरिया अधिकारी