वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi News: अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी समय बिताना हर किसी को पसंद हैइसके लिए हम अपनी छुट्टïी के दिन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के लिए होटल और रेस्तरां में जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि रेस्टोरेंट कई तरह के सर्विस चार्ज लगा देता है, जोकि हमें पे करना पड़ता हैसीसीपीए ने नई गाइडलाइंस जारी की थीइसके तहत होटल और रेस्तरां के बिल में सर्विस टैक्स बैन कर दिया गया था, ताकि होटल और रेस्तरां में जाकर खाना पसंद करने वाले लोगों को राहत मिलेहालांकि कुछ दिन से लोगों की शिकायत आ रही है कि वाराणसी के कई रेस्टोरेंट सर्विट टैक्स वसूलते हैंइसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया, जिसके बाद पता चला कि वाराणसी के कई रेस्टोरेंट लोगों से 5 फीसदी तक सर्विस टैक्स वसूल रहे हैं

5 परसेंट तक ले रहे सर्विस चार्ज

सर्विस चार्ज खाने के बिल के साथ जोड़कर दिया जाता है, लेकिन आप इस चार्ज को देना चाहते हैं या नहीं यह सिर्फ आपके ऊपर निर्भर करता हैदरअसल, हाल ही में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की थीसेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी सीसीपीए द्वारा जारी गाइडलाइन में बताया गया था कि किसी भी कस्टमर को सर्विस टैक्स भरने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है, लेकिन उसके बाद भी लोगों से जबरदस्ती सर्विस टैक्स वसूला जा रहा है

केस-1

शुक्रवार को जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम लंका स्थित एक कैफे में पहुंची तो हक्का नूडल्स आर्डर किया, जिसका रेट 325 रुपये था, लेकिन कैफे वाले ने खाने के बिल में 5 परसेंट सर्विस टैक्स शामिल करके बिल दियासीजीएसटी व एसजीएसटी मिलाकर 358 का बिल दिया। 2.5 परसेंट सीजीएसटी और 2.5 परसेंट एसजीएसटी एड किया, जिसके बारे में जब स्टाफ से पूछा तो उन्होंने कहा कि सर्विस टैक्स पे करना पड़ेगा

केस-2

सुंदरपुर रोड स्थित अंगीठी रेस्टोरेंट का भी यही हाल थाउन्होंने खाने के साथ 2 परसेंट तक जीएसटी एड कर दिया, जिसके बारे में पूछने पर स्टाफ ने कहा कि जीएसटी देना कंपलसरी हैसभी लोग देते हैं और ये रेस्टोरेंट का रूल हैजीएसटी लेने के बाद भी लोगों से सर्विस टैक्स वसूला जा रहा हैइतना ही नहीं लोग खुलेआम बिल में भी सर्विस टैक्ट एड करके दे रहे हंैपब्लिक द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई

क्या है गाइडलाइन

नई गाइडलाइन के अनुसार, आप किसी भी होटल या रेस्तरां में खाना खाने के बाद सर्विस टैक्स दें, ऐसा जरूरी नहीं हैयह चार्ज वॉलंटरी हैइसके साथ-साथ रेस्तरां को भी अपने बिलिंग के समय सर्विस चार्ज के बारे में जानकारी देना जरूरी हैमंत्रालय के अनुसार होटल और रेस्टोरेंट में दिए जाने वाले खाने की कीमत में सर्विस चार्ज पहले से ही मौजूद होता हैसीसीपीए का कहना है कि इस आदेश के बाद अगर किसी कस्टमर से जबरदस्ती सर्विस टैक्स वसूला जाता है तो वह ईदाखिल.एनआईसी.इन पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकता हैइसके बाद रेस्तरां के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा

ये है नियम

-यह गाइडलाइंस सभी रेस्तरां के लिए हैऐसे में कोई भी होटल अपने अलग नियम नहीं बना सकता है

-जबरदस्ती टैक्स वसूलने पर कोई भी ग्राहक ईदाखिल.एनआईसी.इन पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकता है

-जिला कलेक्टर, जिलाधिकारी, जिला स्तर पर जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं

-रेस्तरां के बाहर हमारे यहां सर्विस टैक्स वसूला जाता है, जैसा बोर्ड भी नहीं लगाया जा सकता है

अधिकारियों के पास नहीं जवाब

इस मामले को लेकर जब एडीएम सिटी आलोक वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे मेें एडीएम प्रोटोकॉल विकास चंद से बात करिए, वह इसकी जानकारी देंगेजब विकास चंद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एडीएम सिटी आलोक वर्मा से बात करिएदोनों एक-दूसरे से बात करने के लिए टालते रहे, जिससे मामला सुलझ नहीं पाया