वाराणसी (ब्यूरो)। बारिश के कारण अक्सर क्रिकेट का खेल बाधित हो जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगासिगरा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का पुनर्विकास करके क्रिकेट के लिए बनाए जा रहे प्रैक्टिस फील्ड में हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगाया जा रहा हैनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, वल्र्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरण में हैइसके शुरू होने के बाद बारिश क्रिकेट प्रैक्टिस फील्ड में देर तक बाधक नहीं रहेगीसरकार इंटरनेशनल खिलाडिय़ों को तैयार करने के लिए सिगरा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में मल्टी स्पोट्र्स, मल्टी लेवल आधुनिक स्टेडियम का पुनर्निर्माण करा रही हैस्टेडियम में खास क्रिकेट के लिए प्रैक्टिस फील्ड बनाया गया हैइस स्टेडियम में 30 से अधिक इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगीसाथ ही कई आउटडोर खेल भी खेले जा सकेंगेइस वल्र्ड क्लास इंटरनेशनल स्तर के स्टेडियम का निर्माण लगभग 350 करोड़ की लागत से हो रहा है

खास विशेषताओं में से एक

केंद्र और प्रदेश सरकार अब क्रिकेट के मैदान में बारिश को देर तक बाधक नहीं बनने देगीस्टेडियम की सबसे खास विशेषताओं में से एक हैइसकी अत्याधुनिक हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टमयह अभिनव प्रणाली बारिश के बाद सिर्फ 25-30 मिनट के भीतर खेल की सतह से पानी को तेजी से निकाल देगी हैइसके अलावा, मिट्टी की जगह, मैदान में रेत का उपयोग करके बनाया गया है, जो बेहतर स्थिरता और खेलने की स्थिति प्रदान करता हैहेरिंगबोन प्रणाली में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होता है, जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ा होता है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है

पूर्वांचल में पहली बार

ऐसा माना जा रहा है कि पूर्वांचल के किसी स्टेडियम में पहली बार हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा हैस्टेडियम के प्रथम चरण का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से हो चुका हैशीघ्र ही और तीसरे चरण दूसरे का निर्माण पूरा होने वाला हैस्टेडियम में फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है और जल्दी ही बचे हुए खेल के उपकरण इंस्टाल कर दिए जाएंगेस्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा होगी

वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के खिलाडिय़ों के लिए सिगरा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स मील का पत्थर साबित होगास्टेडियम को एडवांस सिस्टम से लैस किया जा रहा हैइसी कड़ी में क्रिकेट मैदान में हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे बारिश का पानी 30 मिनट में बाहर कर दिया जाएगा

-डॉडी वासुदेवन, मुख्य महाप्रबंधक, वाराणसी स्मार्ट सिटी