वाराणसी (ब्यूरो)। काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के लाइव दर्शन एक बार फिर से श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगेसावन महीने में जो भक्त बाबा के धाम में दर्शन-पूजन को नहीं आ सकते हैं, उनके लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने लाइव दर्शन की सुविधा शुरू कर रखी हैश्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ के नाम से वेबसाइट पर जाकर बाबा का लाइव दर्शन कर सकते हैइसी पर यूटय़ूब पर भी बाबा का लाइव दर्शन का प्रसारण किया जाता है

नेमी दर्शनार्थी 'नए द्वारÓ से पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम फोटो

वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में काशीवासियों के लिए अलग से प्रवेश द्वार निर्धारित कर शनिवार से ट्रायल का शुभारंभ कर दिया गयामंदिर प्रशासन ने नए द्वार से प्रवेश की तस्वीर जारी करते हुए रविवार को व्यापक स्तर पर ट्रायल की बात कही है

मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर चार के पास नंदू फारिया गली से नेमी व काशीवासियों को सुबह चार से पांच व शाम को चार से पांच बजे तक ट्रायल के दौरान आधार कार्ड व नेमी पास देखकर प्रवेश दियाइस बाबत अलग से बैरिकेङ्क्षडग की गई थीआधार कार्ड व पास देखने के लिए दो-दो कर्मी की भी तैनाती रहीट्रायल के दौरान लगभग पांच सौ लोग नए द्वार से मंदिर में प्रवेश कर दर्शन-पूजन किएश्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शंभू शरण ने बताया कि मंदिर न्यास बोर्ड ने मार्च माह में ही काशीवासियों के लिए अलग द्वार से प्रवेश को मंजूरी दी थीइसी क्रम में नेमियों पर ट्रायल हुआ हैसफलता के बाद समस्त काशीवासियों को यह सुविधा मिलेगीइसकी बकायदा सूचना दी जाएगीकाशीवासी आधार कार्ड या कोई भी अन्य पहचान पत्र दिखाकर नए गेट से प्रवेश कर सकेंगे

बाबा विश्वनाथ धाम में बाहरी भक्तों की भीड़ को देखते हुए काशीवासी लंबे समय से दर्शन-पूजन के लिए अलग द्वार की मांग कर रहे हैंदैनिक जागरण ने काशीवासियों की आवाज को प्राथमिकता से उठायामंदिर प्रशासन की ओर से चार हजार दर्शनार्थियों को नेमी पास जारी किया गया हैबताया जा रहा है कि ट्रायल की सफलता के बाद नेमियों को जारी पास का कोई महत्व नहीं रह जाएगायह स्वत: ही अनुपयोगी हो जाएगा