वाराणसी (ब्यूरो)। सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज को समाप्त करने और सिटी को स्वच्छ करने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में बनारसियों ने गंगा किनारे भैंसासुर घाट पर अभियान चलायादैनिक जागरण आईनेक्स्ट व नगर निगम की टीम के साथ संस्थाओं ने भैंसासुर घाट किनारे पड़े नारियल, चुनरी, अगरबत्ती का पैकेट, माला, फूल, दिया पूजन सामाग्री के अलावा जगह-जगह पड़े पॉलीथिन को एकत्र कियाटीम के मेंबर्स को सफाई करते देख सैकड़ों हाथ सफाई के लिए उठे

सुबह 7 बजे घाट पर पहुंची टीम

नगर निगम की टीम संग सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को तेजी देने के दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम हाथ में ग्लव्स, मुंह पर मास्क लगाए और हाथ में झाडू लेकर सुबह सात बजे ही घाट पर पहुंच गई थीइसके बाद सबका साथ मिला तो टीम के सभी मेंबर्स घाट के छोर से दूसरे छोर तक तैनात रहेहर हाथ घाट किनारे सिर्फ सफाई करने में जुटे रहेजिधर पॉलीथिन और कूड़ा दिखता उसे उठाकर एक जगह इक_ा करने में व्यस्त रहे

कई संगठन ने दिया साथ

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सिटी के कई संगठनों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दियादशहरा के दूसरे दिन घाट किनारे पूजन कर हजारों लोगों ने नारियल, माला, फूल, चुनरी, अगरबत्ती छोड़कर चले गए थेइन सभी का निस्तारण किया गयाइनमें सुबह ए बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, नमामि गंग काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, काशी रक्तदान कुंभ के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियागंगा में पड़े पॉलीथिन, माला फूल की न सिर्फ सफाई की बल्कि लोगों को भी सफाई करने के लिए अवेयर किया

घाट पर लगाई झाड़ू

गंगा किनारे सफाई करने के बाद सभी मेंबर्स घाट की सीढिय़ों पर पहुंचेइसके बाद सभी मेंबर्स हाथ में झाडू लेकर घाट की सीढिय़ों से मंदिर की सीढियों की सफाई कीकोने-कोने में पड़ी गंदगी की सफाई कीदो घंटे तक चले सफाई अभियान चार टन से अधिक कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण किया गया

घाटों पर न फेंकें पॉलीथिन

शहर के साथ घाट भी साफ सुंदर होइसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा लगातार स्वच्छता की अलख जगा रहे हैंउन्होंने कहा, घाट किनारे जितने भी गंदे कपड़े व प्लास्टिक फेंकी जाती हैसभी को कलेक्ट कर झोला बनाकर लोगों में वितरित किया जा रहा है, जिससे लोग पॉलीथिन के जगह झोला का यूज करें और घाट भी साफ सुथरा रहे

अभियान में ये रहे शामिल

नगर निगम जेडएसओ रविचन्द्र निरंजन, सेनेटरी इंस्पेक्टर अपर्णा वाजपेयी के अलावा नगर निगम की दर्जनों सफाईकर्मी के साथ सुबह ए बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, काशी रक्तदान कुंभ के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता, सोनू कुमार सोनकर, पुष्पलता वर्मा, निधि अग्रवाल अग्रवाल आदि शामिल रहे

जेडएसओ रविचंद्र निरंजन ने कहा, एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन हैपॉलीथिन के इस्तेमाल को कम करने से गंगा नदी को साफ़ करने में मदद मिल सकती हैगंगा को साफ रखने का सबसे बढ़ा फायदा तो यही है कि हम उस पानी का उपयोग कई चीजों के लिए कर सकते हैं, जो अभी नहीं कर पा रहे हैंइससे हम सैकड़ों तरह की बीमारियों से दूर रहेंगेसाथ ही कई साइंटफिक रीजन भी हैंजल में कई तरह के गुण पाए जाते हैजो कि हमारे स्वास्थ के लिए फायदेमंद होते हैंपर जैसे ही जल दूषित होता है वह पानी हमारे उपयोग के लिए नहीं रहता हैसाथ ही इससे पानी में रहने वाली जीवों को भी नुकसान पहुंचता हैजल के धीरे धीरे गुण खत्म होने लगते हैऔर वह दुषित हो जाता है

दशहरा के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने घाट किनारे पूजन की सामग्री छोड़कर चले गए थेदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम के साथ कोनिया सबजोन सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया और सफाई की

अपर्णा वाजपेयी, सेनेटरी इंस्पेक्टर

घाट किनारे इस तरह की पूजन सामाग्री लोगों को नहीं छोडऩा चाहिएघाट किनारे पूजन करने के बाद पूजन सामाग्री को ईमानदारी से डस्टबीन में डाल देना चाहिएइससे घाट साफ रहेगासिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम तेज करेंगे

मुकेश जायसवाल, अध्यक्ष सुबह-ए बनारस

सिंगल यूज प्लास्टिक की तरह आगे भी इस तरह के अभियान चलने चाहिएभैंसासुर घाट ही नहीं अन्य घाटों पर त्योहार बाद सफाई होनी चाहिएइसमें लोगों को अवेयर भी होना चाहिए

राजेश शुक्ला, संयोजक, नमामि गगे काशी क्षेत्र

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पहल सराहनीय हैइस तरह के सफाई अभियान आगे भी होना चाहिएइससे लोग अवेयर होते हैआगे भी सभी मेंबर्स सफाई अभियान में सहयोग करेंगे

राजेश गुप्ता, संस्थापक सचिव, केआरके

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान में सहयोग कर अच्छा लग रहा हैआगे भी स्वच्छता अभियान में सहयोग करेंगेदैनिक जागरण आईनेक्स्ट अवेयरनेस और जन सरोकारों के लगातार आयोजन करता है

सोनू कुमार, मेंबर्स, केआरके

घाटों की सफाई समय-समय पर होनी चाहिएयह बहुत ही अच्छी बात है कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने स्वच्छता अभियान चलायाइसकी शुरुआत सिंगल यूज प्लास्टिक से हुईयह और भी नेक पहल है

निधि अग्रवाल, मेंबर्स, नमामि गंगे

घाट हो या फिर कॉलोनी या फिर मोहल्लासिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी हैइस तरह के प्रोग्राम हमेशा होने चाहिएइससे आम पब्लिक भी अवेयर होती है

पुष्पलता वर्मा, महानगर प्रभारी, नमामि गंगे