वाराणसी (ब्यूरो)। शिव की नगरी में सृष्टि के अभियंता भगवान विश्वकर्मा के मंत्रों से पूरा शहर गूंज उठाकल-कारखानों से लेकर दुकानों प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा के पूजन अर्चन में लोग लीन रहेकिसी ने कारोबार की तरक्की की प्रार्थना की तो किसी ने उद्योग की बरक्कत के लिए गुहार लगायीआस्थावानों ने सृष्टि के आदि अभियंता का विधि-विधान से पूजन कियासुबह से देर रात तक अनुष्ठानों व आयोजनों का क्रम चलता रहाहालांकि बारिश ने उत्सव में खलल डालासृजन के देवता की जयंती पर मंगलवार को नगर के छोटे बड़े सभी कल-कारखानों, लोहे और मशीनरी से जुड़े प्रतिष्ठानों व औद्योगिक आस्थानों में सुबह से ही उत्सवी माहौल थाअपनी शक्ति-सामथ्र्य और कारोबार के हिसाब से साज-सज्जा भी की गई थीकहीं पूरे प्रतिष्ठान को भव्यतापूर्वक सजाया गया तो कहीं कागज की झंडियां लहराती दिखीं

सुबह से शुरू हुआ पूजन का क्रम

भगवान विश्वकर्मा की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं के पूजन का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया थापूजन का मुहूर्त विगत वर्षों की अपेक्षा अधिक समय के लिए होने से पुरोहितों को भी सहूलियत रहीफैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, दुकान आदि स्थानों पर कलश स्थापना से पूजन की शुरुआत हुईअक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी, रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि उन्हें समर्पित किए गएकारीगरों ने अपने औजारों व यंत्रों की भी पूजा की

झांकी सजाई

रोली-अक्षत लगायापूरे दिन औजारों का इस्तेमाल नहीं किया गयानगर में भी विभिन्न संस्थानों में झांकी सजाई गयीजयंती पर जगह-जगह प्रसाद वितरण भी किया गयाभगवान विश्वकर्मा की पूजन-अर्चन संग कामगारों से लेकर मालिकों तक ने कारोबार में लाभ और उन्नति की कामना की

लोहटिया में पूजे गए

लोहटिया व वरुणा पार क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा का पूजन धूमधाम से किया गयाइस अवसर पर सोमनाथ विश्वकर्मा, शिवशंकर पूरे कारखाने को सुगंधित फूल-मालाओं से सजायाइसके बाद विधि विधान से पूजन कीइस अवसर पर रविशंकर, हरिशंकर, शिवशंकर, अनमोल, यश, अमन, केतन, अथर्व विश्वकर्मा, रामाश्रय, रामप्रसाद, रमेश, आकाश मौजूद थे

इंडस्ट्रियल एरिया में पूजन

इंडस्ट्रियल इस्टेट में विश्वकर्मा भगवान का पूजन उद्यमियों ने कीइस अवसर पर अध्यक्ष राजेश भाटिया ने उपस्थित उद्यमियों से प्रण करवाया कि विश्वकर्मा भगवान ने जिस तरह से इंजीनियरिंग वास्तु से सृष्टि की रचना की है हम लोगों को भी नई-नई तकनीक ईजाद करते हुए विदेशों पर अपनी निर्भरता कम करनी है विशेष कर रक्षा एवं कृषि क्षेत्र में हमें नई तकनीक का अपनाने एवं स्वमं के संसाधनो का प्रयोग करना पड़ेगा जिससे देश में आयतित तकनीकी की निर्भरता कम हो सकेमहामंत्री नीरज पारिख ने कहा जो भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन करता है उसके कारोबार में तरक्की होना तय हैइस अवसर पर ज्ञानेश्वर गुप्ता, संतोष गुप्ता, आलोक भंसाली, नारायन कोठारी, अजय जायसवाल, महेंद्र अरोरा, एल एन झा,संजय, प्रशान्त अग्रवाल, ए के गुप्ता जी, अंजनी सिंह सहित तमाम सम्मानित उद्यमी उपस्थित रहे