वाराणसी (ब्यूरो)। काली महाल निवासी गुटखा कारोबारी विजय ङ्क्षसह राठौर उर्फ बबलू ने शनिवार तड़के खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दायीं कनपटी में गोली मार लीपरिजन ङ्क्षसह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गयाकारोबारी के व्यवहार कुशल होने से उनके आत्मघाती कदम उठाने की शहर में चर्चा रहीडीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, चेतगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंचे थे

कारोबारी विजय (47) तीन मंजिल मकान में प्रथम तल पर अपनी पत्नी श्वेता के साथ रहते थे, जबकि दूसरी मंजिल पर बच्चे (दो बेटी व एक बेटा) रहते थेशुक्रवार को घर में रुद्राभिषेक होने से स्वजन रात दो बजे सोए, इसलिए शनिवार सुबह 10 बजे जाग पाएपत्नी श्वेता को विजय नजर नहीं आए तो नीचे गेस्टरूम में पहुंची तो उन्हें बेड पर खून से लथपथ देख चीख पड़ीउनकी पिस्टल और एक खोखा मौके पर पड़ा थाआनन-फानन में स्वजन विजय को अस्पताल ले गए, लेकिन देर हो चुकी थीएसीपी गौरव कुमार ने बताया कि विजय अवसाद में थेउनके दोस्तों ने बताया कि एक साल से मित्रों से दूर रहते थेदोस्तों के दबाव देने पर जरूर मिलने आ जातेकुछ माह पूर्व उनका इलाज भी चला थाबताया कि लाइसेंस और असलहा बच्चों से दूर सुरक्षित रखते थेचुनाव के समय पिस्टल जमा कर दी थी, जिसे दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजा के लिए लाए थे