वाराणसी (ब्यूरो)। काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारिश व उल्लास के संगम बीच महादान रक्तदान का आयोजन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का उल्लास देखते बन रहा था। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह साढ़े दस सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। रक्तदान कर रहे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर फल एवं शीतल पेय की डलिया भेंट की एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। मरीजों को फल वितरण किया व चिकित्सकों को सेवाभाव से इलाज को निर्देशित किया। शाम चार बजे तक कुल 128 यूनिट रक्तदान हुआ।
विशेष स्वच्छता अभियान चलाया
महापुरुषों की प्रतिमाओं, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान महापुरुषों की प्रतिमाओं, स्मारकों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में एमएलसी अश्वनी त्यागी एवं पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के समीप, स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क में स्वच्छता कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर दक्षिणी विधायक डा। नीलकंठ तिवारी ने विश्वनाथ कारिडोर स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा के आस पास साफ सफाई कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सिगरा स्थित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा व पूर्व सांसद डा। राजेश मिश्रा ने पांडेयपुर चौराहा स्थित मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर सफाई कर माल्यार्पण किया।