वाराणसी (ब्यूरो)। गंगा में नौकायन (रोइंग) के लिए वाराणसी जिला नौकायन संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। शासन ने इसे संज्ञान लेते हुए खेल विभाग से रिपोर्ट मांगी है। इसमें नौकायन की व्यवस्था और सुविधा के बारे में पूछा है। संघ के अध्यक्ष डा। एके ङ्क्षसह के अनुसार गंगा में नौकायन की अपार संभावना है। यहां रविदास घाट से नमो घाट तक सात किलोमीटर लंबा ट्रैक है। नदी का बहाव भी नौकायन के लिए बेहद अनुकूल है। इसे देखते हुए वाराणसी के सांसद के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दो नौका और कोच उपलब्ध कराने की मांग की गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे संज्ञान में लेकर खेल विभाग से रिपोर्ट मांगा। विभाग की ओर से यहां पूर्व में कोच नियुक्त किए जाते रहे हैं। नावें नहीं होने की वजह से खेल की शुरुआत नहीं हो सकी। गंगा किनारे बसे वाराणसी में बड़ी संख्या में नावों का संचालन होता है। इस व्यवसाय से जुड़े परिवारों के बच्चे कम उम्र में ही नाव चलाना सीख जाते हैं। उन्हें प्रशिक्षण देकर नौकायन खेल से जोड़ा जा सकता है। इस खेल को करियर के तौर पर अपनाने की अपार संभावनाएं हैं। अभी गंगा कयाङ्क्षकग व कैनोइंग का प्रशिक्षण दिया जाता है।